महिलाओं के सम्मान के लिये मुख्यमंत्री ने लाड़ली बहना योजना लागू कर प्रदेश में इतिहास रच दिया -प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने नरवर में दूसरी किश्त के लाईव कार्यक्रम के दौरान लाड़ली बहना सेना सदस्यों का सम्मान किया मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्दौर से दूसरी किश्त खाते में ट्रांसफर की
उज्जैन 10 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना
योजना के अन्तर्गत दूसरी किश्त सिंगल क्लिक के माध्यम से खाते में राशि ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री
के लाईव कार्यक्रम का इन्दौर के साथ-साथ पूरे प्रदेश के जिलों में कार्यक्रम आयोजित हुए। इसी कड़ी
में उज्जैन जिले की उज्जैन तहसील के ग्राम नरवर ग्राम पंचायत परिसर में कार्यक्रम प्रभारी मंत्री श्री
जगदीश देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस दौरान उन्होंने उपस्थित सैंकड़ों महिलाओं को
सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के सम्मान के लिये
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना लागू कर प्रदेश में इतिहास रच दिया है। महिलाओं के सशक्तिकरण
की दिशा में एक और बड़ा ऐतिहासिक कदम है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री
विकास के लिये दिन-रात मेहनत करते हैं उन्हें बधाई। हाल ही में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
लागू कर उसका तुरन्त क्रियान्वयन कर बहनों के खातों में हर माह की 10 तारीख को एक-एक हजार
रुपये भेजने का कार्य किया है। पहली किश्त पिछले माह जून की 10 तारीख और दूसरी किश्त आज
इन्दौर से ट्रांसफर की है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहाकि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने
बेटियां बोझ नहीं बनें, इसलिये उन्होंने सर्वप्रथम लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई। अब बेटी बोझ नहीं
वरदान बन गई है।
वित्त, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री
जगदीश देवड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उक्त योजना लागू कर प्रदेश की बहनों को सक्षम बनाने का
बीड़ा उठाया है। आने वाले समय में धीरे-धीरे बहनों के खाते में तीन हजार रुपये तक प्रतिमाह आयेंगे।
मुख्यमंत्री ने गरीब से गरीब व्यक्तियों की चिन्ता कर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू
कर उनका अच्छे ढंग से क्रियान्वयन करवाया जा रहा है। बेटियों की पढ़ाई से लेकर उनके विवाह तक
का जिम्मा सरकार ने लिया है। प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में अनेकों योजनाएं लागू की
है। इनमें मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन यात्रा भी वृद्धजनों के लिये महत्वपूर्ण है। इस योजना के तहत पहले
नि:शुल्क वृद्ध लोगों को रेल से तीर्थ दर्शन कराया जा रहा था और हाल ही में हवाई यात्रा से भी तीर्थ
दर्शन की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को कच्चे झोपड़े में रहने
वाले को पक्के मकान बनवाकर देने में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चिन्ता की है। आज प्रदेश में
लाखों गरीबों को पक्के मकान बनाकर उपलब्ध कराये गये हैं। इसी तरह जल जीवन मिशन के तहत
शुद्ध पेयजल भी ग्रामों में उपलब्ध कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। कोई आदमी अगर बीमार
हो जाये तो उसे आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा
रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि शिक्षा, मुफ्त इलाज, शुद्ध पेयजल, सिंचाई, उज्ज्वला गैस, पक्के
मकान, किसान कल्याण योजना के तहत नि:शुल्क किसानों के खातों में राशि उपलब्ध कराने जैसे
अनेकों कार्य किये जा रहे हैं। इसी तरह चौबीस घंटे घरों में बिजली, सिंचाई के लिये किसानों को
अपने खेतों में छह घंटे से अधिक बिजली पर्याप्त मात्रा में मिल रही है।
कार्यक्रम में श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान इन्दौर से बहनों के खातों में दूसरी किश्त सिंगल क्लिक कर ट्रांसफर की है।
बहनों की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को लख-लख बधाई। उन्होंने बहनों के
खातों में पहली किश्त पिछले माह की 10 तारीख को प्रति बहन के खाते में एक-एक हजार रुपये डाले
थे और दूसरी किश्त 10 जुलाई को पुन: बहनों के खाते में भेजी है। कार्यक्रम के अन्त में अतिथियों
ने इन्दौर से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाईव कार्यक्रम देखा। मुख्यमंत्री ने इन्दौर से
प्रदेश की समस्त लाड़ली बहना सेना के सदस्यों को शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में महिला बाल विकास के प्रभारी अधिकारी श्री साबिर अहमद सिद्धिकी
ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रभारी मंत्री ने कन्याओं का पूजन किया और
अन्त में लाड़ली बहना सेना सदस्यों को प्रतीकात्मक पांच बहनों का सम्मान किया। कार्यक्रम के
प्रारम्भ में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस
अवसर पर कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम, अपर कलेक्टर श्री मृणाल मीना, जिला पंचायत सीईओ सुश्री
अंकिता धाकरे, एसडीएम श्री राकेश शर्मा, जनपद सीईओ श्रीमती हेमलता मण्डलोई, महिला बाल
विकास के परियोजना अधिकारी श्री मनोज त्रिवेदी, पूर्व विधायक घट्टिया डॉ.नारायण परमार एवं श्री
सतीश मालवीय, श्री बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला पंचायत सदस्य सुश्री अजिता परमार, जनपद पंचायत
बड़नगर के अध्यक्ष श्री उमराव सिंह, श्री राजपाल सिंह सिसौदिया, श्री विशाल राजौरिया, ग्राम पंचायत
नरवर के सरपंच श्री रामचरणजी, श्री गजराज सिंह झाला आदि उपस्थित थे।