top header advertisement
Home - उज्जैन << आज बाबा महाकाल की श्रावण मास की पहली सवारी, 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना

आज बाबा महाकाल की श्रावण मास की पहली सवारी, 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना


उज्जैन- श्रावण मास की आज पहली सवारी निकलेगी। श्री महाकालेश्वर मंदिर से शाम 4 बजे के लगभग बाबा महाकाल पालकी में सवार हो के निकलेगें।  महाकालेश्वर मंदिर में सावन के माह के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी हैं। मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों का सुबह से ही आगमन होना शुरू हो जाता हैं। आज सावन का पहला सोमवार हैं इसके चलते 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना बताई जा  रही हैं।  देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में भस्म के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे। जिन भक्तों को परमिशन नहीं मिल पाई, उन्हें मंदिर समिति ने चलित भस्म आरती दर्शन व्यवस्था देकर दर्शन कराए। सावन के पहले सोमवार को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। भस्म आरती के लिए रात 2.30 बजे महाकाल मंदिर के पट खोल दिए गए थे। भस्म आरती में भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन कर विशेष श्रृंगार हुआ। इस बार अधिक मास में होने से सावन 59 दिन का होगा। 4 जुलाई से 31 अगस्त तक पूरे 59 दिन चलेगा।

Leave a reply