top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्षाजनित समस्याओं से बचाने में सक्रिय रहे प्रशासनिक अमला

वर्षाजनित समस्याओं से बचाने में सक्रिय रहे प्रशासनिक अमला


उज्जैन 08 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वर्षाकाल के आगमन के
साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकों को वर्षाजनित समस्याओं से बचाने के लिए प्रशासनिक
अमला सक्रिय रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिले में ऐसे
क्षेत्रों जहाँ अधिक वर्षा की स्थिति में जलभराव होता है, वहाँ पूर्व से आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित
करें।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा
वर्षाजनित रोगों की रोकथाम और प्रभावितों के उपचार के लिए समुचित कार्यवाही की जाए।

किसानों के लिए खाद के भंडारण की व्यवस्था करें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर्स को दिए निर्देश दिए हैं कि खरीफ के लिए किसानों को खाद
की उपलब्धता और आवश्यक भंडारण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह देख लें कि किसी क्षेत्र में
खाद और उर्वरक की आपूर्ति और उपलब्धता में कमी न हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदापुरम सहित
विभिन्न जिलों में मूंग की खरीदी के संबंध में भी कलेक्टर्स से चर्चा की।

Leave a reply