मतदाता सूची में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए दो अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू होने जा रहा हैं
उज्जैन- प्रशासनिक व निर्वाचन आयोग के स्तर पर इसकी तैयारियां चल रही हैं। मतदाता सूची में और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए दो अगस्त से द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण शुरू होने जा रहा है। संक्षिप्त पुनरीक्षण में एक घर में 6 से अधिक मतदाता निवासरत होने की स्थिति में उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 2 अगस्त को प्रदेश के सभी 64 हजार 100 मतदान केंद्रों, जिला मुख्यालयों पर मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन होगा। 2 से 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के आवेदन लिए जाएंगे। - जो मतदाता 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष की उम्र पूरी कर रहे हैं। पहली बार यह पहल की जा रही है कि सेक्टर ऑफिसर मतदाता सूची का वाचन करेंगे। यह कार्य 3 से 10 अगस्त तक चलेगा।