शुक्रवार को एमआईसी सदस्य एवं फायर विभाग की प्रभारी दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने नवीन मशीनों की पूजा करके कर्मचारियों को सौंप दी
उज्जैन- नदी एवं घाटों की साफ सफाई और धुलवाई कार्य के लिए साथ ही बारिश में घाटों पर गाद जम जाती है, जिसे साफ करने के लिए नगर निगम द्वारा दो नए मोटर पंप खरीदे हैं। शुक्रवार को एमआईसी सदस्य एवं फायर विभाग की प्रभारी दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी ने नवीन मशीनों की पूजा करने के पश्चात् घाट पर कार्यरत कर्मचारियों को सौंप दिया गया। मोटर पंप से साफ-सफाई करने में मदद मिलेगी।