शहर में बारिश के चलते मरीजों में एलर्जी की समस्याएं बढ़ गई हैं
उज्जैन- शहर में बारिश के चलते मरीजों में एलर्जी की समस्याएं बढ़ गई हैं। इस समस्या का समाधान लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कर सकते हैं। जिसके लिए मौसमी फल व ताजा भोजन व हरि सब्जी का सेवन करना होगा। जिसकी बड़ी और प्रमुख वजह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना है। ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटी है,उन्हें यह समस्या हो रही हैं। करीब 40 प्रतिशत लोग किसी न किसी प्रकार की एलर्जी की समस्या से ग्रसित हैं। नाक कान व गले की बात करें तो बारिश के समय में वातावरण में एलर्जन की मात्रा बढ़ जाती है, जिससे मरीजों में नाक बहना, गला भारी होना, गले में खराश होना, छींक आना, त्वचा में खुजली होने की शिकायत आम है। कई बार एलर्जी का इलाज नहीं कराने की वजह से नाक बहना साइनस की समस्या में परिवर्तन हो जाता हैं। डॉ. गुप्ता का कहना है कि कई बार लोग एलर्जी की समस्या को गंभीर न मानते हुए खुद ही इलाज करती है लेकिन वह सही नहीं है। इसके लिए चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी है। जिसकी बड़ी और प्रमुख वजह शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होना है। ऐसे लोग जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता घटी है, उन्हें यह समस्या हो रही हैं।