खाचरौद तहसील को छोड़कर जिले में चारों ओर वर्षा हुई
उज्जैन 07 जुलाई। पिछले चौबीस घंटे के दौरान जिले की खाचरौद तहसील को छोड़कर जिले
की समस्त तहसीलों में वर्षा हुई है। इस दौरान 7 जुलाई की प्रात: तक उज्जैन तहसील में 7, घट्टिया
में 4.1, नागदा में 14, बड़नगर में 21, महिदपुर में 9, झारड़ा में 4, तराना में 63 एवं माकड़ोन
तहसील में 17 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। जिले में अभी तक इस वर्ष औसत वर्षा 153.6 मिमी हो
चुकी है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में जिले में औसत 209.1 मिमी वर्षा हुई थी।
इस तरह अभी तक इस वर्ष जिले की उज्जैन तहसील में 68, घट्टिया में 125, खाचरौद में
138, नागदा में 209, बड़नगर में 133, महिदपुर में 178, झारड़ा में 162, तराना में 218.3 और
माकड़ोन तहसील में 151 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में उज्जैन
तहसील में 295 मिमी, घट्टिया में 194, खाचरौद में 204, नागदा में 297, बड़नगर में 166,
महिदपुर में 189, झारड़ा में 137, तराना में 274 और माकड़ोन तहसील में 126 मिमी वर्षा हुई थी।