top header advertisement
Home - उज्जैन << 10 जुलाई को सावन की पहली सवारी निकलेगी, इसके लिए तैयारियों का दौर जारी हैं

10 जुलाई को सावन की पहली सवारी निकलेगी, इसके लिए तैयारियों का दौर जारी हैं


उज्जैन- 10 जुलाई को सावन की पहली सवारी निकलेगी। इसके लिए मंदिर के भीतरी हिस्सों से लेकर बाहर सडक़ तक तैयारियों का दौर जारी है। लगातार निर्माण और सडक़ों की मरम्मत के कार्य चल रहे हैं। दिन-रात मंदिर के भीतरी और बाहरी हिस्सों को दुरुस्त किया जा रहा है। सडक़ के दोनों किनारों पर ब्लॉक पैबर लगने शुरू हो गए हैं। रास्तेभर बैरिकेङ्क्षडग भी होने लग गई है। महाकाल घाटी से लेकर गुदरी चौराहा तक बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। इसी प्रकार मंदिर के अंदर परिसर में श्रद्धालुओं को टनल से प्रवेश देकर रैम्प से नीचे गणेश मंडपम से दर्शन कराने के बाद कार्तिकेय मंडपम से बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि दोनों तरफ की टनल भी बन चुकी है, छत पकने तक सेंङ्क्षटग नहीं हटाई जाएगी, इसलिए अभी पूर्ववत व्यवस्था के तहत ही दर्शन कराए जा रहे हैं, यदि भीड़ बढ़ती है, तो ही टनल का उपयोग करेंगे। महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ आना शुरू हो गई है। साथ ही कावड़ यात्रियों के जत्थे भी बोल-बम के जयकारे लगाते हुए मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं। सभी को सुगमता से दर्शन के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं, हालांकि स्मार्ट सिटी द्वारा जहां निर्माण कार्य चल रहे हैं, वहां अभी कुछ काम बाकी है, लेकिन संभावना यह जताई जा रही है कि आने वाले दो-तीन दिनों में उन्हें पूरा कर लिया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। सावन का प्रथम सोमवार 10 जुलाई को आ रहा है। इसलिए दिन-रात निर्माण कार्य पूरे करने की कवायद की जा रही है। इधर मंदिर के बाहर बनने वाली सीमेंट कांक्रीट की सड$क भी चौराहे तक पहुंच गई है, लेकिन सड$क के दोनों छोर अभी तक खाली ही हैं, यहीं खड़े रहकर श्रद्धालु बाबा की पालकी यात्रा के दर्शन करते हैं। हालांकि मंदिर से थोड़ा आगे तक दोनों तरफ ब्लॉक पैबर लगाने का कार्य शुरू हो गया है।
महाकाल महालोक में शेड की व्यवस्था
मंदिर प्रबंध समिति ने बारिश के मौसम को देखते हुए महाकाल महालोक में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शेड की व्यवस्था की है। सावन मास में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए गर्मी व वर्षाकाल से बचाव के लिए छाया की व्यवस्था की गई है। जिससे श्रद्धालुओं का वर्षा से बचाव हो सकेगा व निर्विघ्न रूप से दर्शन हो सकेंगे।
कोटितीर्थ कुंड के पास दीवार गिरी, जनहानि नहीं
महाकाल मंदिर में स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों से जहां खूबसूरती बढ़ रही है, वहीं कभी-कभी हादसे भी हो रहे हैं। गुरुवार को हुई बारिश के कारण मंदिर के कोटितीर्थ कुंड के समीप एक दीवार भरभराकर गिर गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट वगैरह नहीं आई और न ही कोई हताहत हुआ है।

Leave a reply