अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को, देवासरोड पॉलीटेक्निक कॉलेज उज्जैन में होगा
उज्जैन- अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चे का संभागीय सम्मेलन 9 जुलाई को देवासरोड स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल उज्जैन में होगा। अध्यापक शिक्षक संयुक्त मोर्चा संभाग उज्जैन के डॉ. कैलाश बारोड़ एवं कविता मकवाना के आह्वान पर प्रांतीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष शोभाराम राठौर एवं आजाद अध्यापक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भगवानसिंह चौधरी, ब्लॉक सचिव नितिन सूर्यवंशी के अनुसार नियुक्ति दिनांक से पूर्ण वरिष्ठता बहाल कर पुरानी पेंशन, क्रमोन्नति, पदोन्नति, ग्रेज्युटी, अनुकंपा नियुक्ति सहित प्रमुख 11 मांगों को लेकर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। संभागीय सम्मेलन में संभाग से अध्यापक, शिक्षक उपस्थित होंगे। इसमें अध्यापक शिक्षक संवर्ग संयुक्त मोर्चा मप्र के प्रमुख पांच संगठनों के प्रांत अध्यक्ष प्रांतीय शिक्षक संघ मप्र मनोहर दुबे, शासकीय शिक्षक संगठन राकेश दुबे, आजाद अध्यापक शिक्षक संघ भरत पटेल, राज्य शिक्षक संघ जगदीश यादव, राज्य शिक्षक कांग्रेस राकेश नायक उक्त सम्मेलन में प्रदेश में आगामी रणनीति व 20 अगस्त से भोपाल में होने वाले प्रदर्शन के बारे में जानकारी देंगे।