top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << चुनावी चटखारे,रतलाम में असंतोष हुआ आम

चुनावी चटखारे,रतलाम में असंतोष हुआ आम


कीर्ति राणा,वरिष्ठ पत्रकार

                        रतलाम में शहर से लेकर जिले तक भाजपा कार्यकर्ताओं का दबा हुआ गुस्सा अब विरोध की आग बन कर सड़क पर आ रहा है।पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी और शहर के भाजपा विधायक चेतन काश्यप में अंटस से तो प्रदेश के नेता लंबे समय से वाकिफ है।केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के समर्थक जिला भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा विधायक काश्यप खेमे के माने जाते हैं।लुनेरा के खिलाफ आलोट से विरोध की आग भड़क चुकी है।शहर की सड़कों से निकली वाहन रैली में गीत तो प्रधानमंत्री मोदी की नौ साल की उपलब्धियों वाले बज रहे थे लेकिन इन वाहनों पर पोस्टर जिला भाजपा अध्यक्ष को हटाने की मांग वाले लगे थे।संयोग भी ऐसा कि भाजपा कार्यालय के सामने ही कोठारी का निवास होने से आलोट मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह आंजना सहित कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ ज्ञापन भी कोठारी को ही सौंपा।कोठारी कैसे भूल सकते हैं कि विधानसभा चुनाव में उन्हें हराने वाले पारस दादा सखलेचा की शहर के किन किन सम्पन्न लोगों ने मदद की थी। 
                         जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ आलोट में उठे विरोध की घोषित वजह तो यही सामने आई है कि अवैध काम करने वालों को पुलिस संरक्षण के विरुद्ध आलोट मंडल अध्यक्ष ने आवाज बुलंद की थी। कार्यकर्ताओं का साथ देने की अपेक्षा जिला भाजपा ने पुलिसकर्मियों के प्रति उदारता तो दिखाई ही बाद में आलोट में संगठन स्तर पर दो मंडल आलोट और बरखेड़ा कर दिए। जिला भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ असंतोष और इस्तीफों की वजह उन्हें लगातार दो बार अध्यक्ष बनाए रखना भी है। 
लेफ्ट होना ही बेहतर 
                     भाजपा का पूरा फोकस अब सोशल मीडिया पर सक्रियता बढ़ाने पर है ऐसे में क्षेत्र क्रमांक तीन के भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय कई ग्रुपों से लेफ्ट होने लगे तो चर्चा होगी ही।क्षेत्र क्रमांक तीन के ये वो सारे वॉटसएप ग्रुप हैं जिनमें क्षेत्र के पुराने भाजपा कार्यकर्ता जुड़े हैं, जिनका मन विधायक से उचटने लगा है और विधायक को लेकर इन ग्रुपों में अनर्गल टिप्पणी होने लगी थी, ऐसे में सबसे भली चुप पर भरोसा करते हुए लेफ्ट होना ही ठीक लगा। 

मैं नहीं तो मेरी बेटी

अप्राकृतिक यौन कृत्य के आरोपों का शिकार हुए पूर्व वित्तमंत्री राघवजी को कोर्ट से क्लिन चिट मिल गई है।पार्टी न तो उन्हें प्रत्याशी बनाने का रिस्क उठाएगी और न ही वे उस फजीहत के बाद अब चुनाव लड़ने का साहस दिखाएंगे।पर इसका मतलब यह भी नहीं कि चुप ही बैठ जाएं। राघव जी की दिली इच्छा है कि उनकी पुत्री ज्योति शाह को भाजपा प्रत्याशी बना दे। 

माई के लाल खेल बिगाड़ेंगे 

याद है ना पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सरकार ना बन पाने के कारणों में माई के लाल भी थे।क्षत्रिय समाज ने इस बार ठान लिया है जो पार्टी कम से कम सौ टिकट देगी उसकी जय जयकार करेंगे।इस मांग की वजह यह कि प्रदेश की 230 सीटों में कम से कम  100 सीटों पर क्षत्रिय समाज निर्णायक की स्थिति में है। इसे आधार बता कर ही करणी सेना ने दोनों प्रमुख दलों से यह मांग कर डाली है।क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राज शेखावत  27 को भोपाल में महापड़ाव भी करने वाले हैं।

मैहर में कांग्रेस की राह आसान ? 

अपने तेवर-तीखे बयानों से भाजपा के लिए परेशानी खड़ी करने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के निशाने पर अब क्षेत्र के सांसद गणेश सिंह आ गए हैं।सांसद को चेतावनी दे दी है कि उनके द्वारा स्वीकृत कराए निर्माण कार्यों में अड़गा डालना बंद नहीं किया तो उन्हें क्षेत्र में घुसने नहीं देंगे।त्रिपाठी ने यह भी कह डाला कि वो खुद तो केंद्र से विकास योजना मंजूर करा नहीं पाए लेकिन उनके काम को अपना बता कर श्रेय लेने में नहीं चूकते।विधायक त्रिपाठी को उनके ही अंदाज में जवाब देते हुए सांसद ने भी कह दिया है वो तो भौंकते रहते हैं।

’आप’ की टोपी वाले कौन थे? 

गुरुनानक टिंबर मार्केट में ‘आप’ की टोपी लगा कर वाहनों में पहुंचे कुछ लोगों की ठुकाई इंदौर के ठियों पर चर्चा बन चुकी है। इस मार्केट में लकड़ी का कारोबार होता है। आम और बबूल लकड़ियों के वाहनों के साथ पुराने तौल कांटे पर जब किसान तुलाई के लिए पहुंचे तो ‘आप’ की टोपी लगाए वाहनों में सवार युवकों ने चोरी का माल बेचने आए हो कह कर किसानों से तोड़ बट्टे की बात शुरु कर दी। लकड़ी पीठा कारोबारी जब तक पहुंचते उससे पहले ही किसानों ने इन लोगों की तबीयत से आरती उतार दी, भागने के अलावा कोई चारा भी नहीं था इनके सामने। 

फोटो है पुष्पा जिज्जी का

मिसराजी तो कछु बोलई नई रहे हैं, भावना आहत नई भई का..!

बुंदेली भाषा में सामाजिक-राजनीतिक कटाक्ष करने वाली पुष्पा जिज्जी का एक वीडियो प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अजय शाह खूब वॉयरल कर रहे हैं।इस वीडियो में ‘आदि पुरुष’ फिल्म के घटिया और हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले संवादों को लेकर पुष्पा जिज्जी कह रही हैं कि  बात-बात में फिल्मों को हिंदू विरोधी बताने और फिल्म बैन करने की बात करने वाले जे मिसराजी तो कछु बोलई नई रहे हैं, भावना आहत नई भई का..! कांग्रेस द्वारा इस वीडियो को वॉयरल करने से यह तय हो गया है कि ‘आदि पुरुष’ को कांग्रेस चुनावी मुद्दों में शामिल करेगी। अजय यादव का कहना है जिस फिल्म को कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार ने बैन कर दिया है, नेपाल की सरकार ने बैन कर दिया, उसे मध्य प्रदेश की तथाकथित हिंदू हितैषी सरकार ने इसलिए बैन नहीं किया क्यों कि फिल्म में नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद दिया गया है।

मतलब मधु वर्मा तय हो गए

राऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा क्या मधु वर्मा को चुनाव लड़ने की तैयारी का इशारा कर चुकी है? इस क्षेत्र से विधायक रहे जीतू जिराती ने भाजपा के लाभार्थी सम्मेलन के मंच से कुछ सोच कर ही कहा होगा कि हमारे प्रत्याशी मधु वर्मा क्षेत्र में अधिक काम करा रहे हैं, जबकि कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी तो चुनाव जीतने के बाद से निष्क्रिय बने हुए हैं।इस सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय ने भी मधु वर्मा की सक्रियता की खूब तारीफ की। 

ठेकेदार की नजदीकी …? 

बुरहानपुर में तालाब की जमीन लेने के लिए एक किसान की केला फसल रौंदने पर किसान द्वारा ठेकेदार की मनमानी से क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली।पिछले चुनाव से पहले मंदसौर गोलीकांड हुआ था और इस बार फांसी लगा कर किसान की मौत ! अन्नदाता की इस मौत पर सत्ता पक्ष में कहीं कोई हलचल नहीं है तो इसकी वजह क्षेत्र के लोग इस मामले में एक केंद्रीय मंत्री से ठेकेदार की नजदीकी होना बता रहे हैं।

                                                              ...000...

Leave a reply