top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर अवार्ड

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा पहला लता मंगेशकर अवार्ड


मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को मशहूर गायिका लता मंगेशकर की याद में शुरू किया गया है, जिनका कुछ महीने पहले ही निधन हुआ है। ये पुरस्कार प्रधानमंत्री को 24 अप्रैल को लता मंगेशकर के पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की 80वीं पुण्यतिथि के मौके पर मुंबई में एक समारोह में प्रदान किया जाएगा।

किसे दिया जाता है लता मंगेशकर अवार्ड
लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा. यह पुरस्कार उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार योगदान दिया है.

मंगेशकर के परिवार ने एक बयान में कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी और सम्मान हो रहा है कि इस अवार्ड का पहला पुरस्कार विजेता कोई और नहीं बल्कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. मोदी को आगामी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार समारोह में इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है.

Leave a reply