भारतीय सामुदायिक रेडियो की मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र की चुनौतियों पर विशेषज्ञों में गहन मंथन
ज़ोन फॉर सौल्युशन एवं कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित दूसरे रास्ट्रीय वेबिनार में सामुदायिक रेडियो की आपदा प्रबंधन में भूमिका पर चर्चा
भारत में आपदा प्रबंधन क्षेत्र में अग्रणी संस्था ज़ोन फॉर सौल्युशन एवं कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा , 3 सितम्बर , 2021 को “सामुदायिक रेडियो की आपदा प्रबंधन में भूमिका पर चर्चा ” विषय पर आपदा प्रबंधन श्रंखला के द्वितीय वेबिनार का आयोजन किया,ज्ञात हो की दोनों संगठन संयुक्त रूप से आपदा प्रबंधन एवं सामुदायिक रेडियो के समक्ष उपस्थित वर्तमान चुनौतियों पर विशेषज्ञ वेबिनार श्रंखला के माध्यम से प्रभावी रास्ट्रीय नीति का खाका तैयार करने का कार्य कर रहे है, इसी श्रंखला में तीन घंटे चले इस दूसरे रास्ट्रीय वेबिनार मे देश के मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र पर केन्द्रित वेबिनार में वीडियो कांफ्रेंसिंग एवं यूट्यूब के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया l
कार्यकम के मुख्य अथिति प्रोफेसर संतोष कुमार,एनआईडीएम, कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डा० बी एस पंवार एवं ज़ोन फॉर सौल्युशन के निदेशक श्री नकुल कुमार तरुण ने वेबिनार का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। प्रोफेसर संतोष ने वेबिनार के सामायिक आयोजन हेतू ज़ोन फॉर सौल्युशन की सरहाना की एवं अपने संबोधन में उन्होंने सामुदायिक रेडियो उत्थान पर महत्वपूर्ण सुझाव साझा किये , डा० बी एस पंवार ने सामुदायिक रेडियो के क्षेत्र में कार्यरत व्यक्तियों की आपदा प्रबंधन में भूमिका एवं उनके सामने उपस्थित आर्थिक चुनौतियों पर अपने विचार रखे,श्री नकुल कुमार तरुण ने ज़ोन फॉर सौल्युशन की और से सभी गणमान्य व्यक्तियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं सामुदायिक रेडियो के लिए प्रभावी नीति बनाये जाने की दिशा में सभी को साथ आने का आव्हान किया l
प्रस्तुति सत्रों में कम्यूनिटी रेडियो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के पश्चिमी ज़ोन के उपाध्यक्ष श्री सचिन एवं मध्य क्षेत्र से उपाध्यक्ष श्री संदीप कुलश्रेष्ठ ने अपने अपने क्षेत्र की चुनौतियों एवं सामुदायिक रेडियो में जुड़े लोगों की समस्याओं को सामने रखा एवं, केंद्रीय सचिवालय के अधिकारी श्री आशीष कुमार पांडा एवं ने अपनी प्रस्तुति में आम जन की आवाज के रूप सामुदायिक रेडियो के पक्ष को सामने रखा एवं आपदा प्रबंधन के विषय में सारगर्भित चर्चा की,कार्यक्रम के रास्ट्रीय समन्वयक इनवर्टिस विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री अवधेश कुमार ने सामुदायिक रेडियो के सभी प्रतिनिधियों से अपने अपने क्षेत्र के आपदा न्यूनीकरण अनुभवो को साझा कर देश के सुदूर क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में लोगो को जोड़े जाने पर बल दिया,प्रस्तुती सत्रों के बाद एक विशेष वैश्विक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों ने सारगर्भित सुझाव प्रस्तुत किये तथा भविष्य में साथ काम करने की इच्छा जताई I
ज़ोन फॉर सौल्युशन के निदेशक नकुल कुमार तरुण ने सामुदायिक रेडियो के सभी प्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन में साथ आने के लिए निमंत्रित किया एवं सशक्त सामुदायिक रेडियो नीति की दिशा में जारी सामुदायिक रेडियो श्रंखला के दूसरे वेबिनार का समापन किया । विशेषज्ञों,प्रतिभागी गणमान्य व्यक्तियों, प्रतिनिधियों आदि के धन्यवाद के साथ वेबिनार सफलतापूर्वक संपन्न हुआ l
कार्यक्रम का संयोजन संचालन व समन्वय ज़ोन फॉर सौल्युशन से ट्रेनिंग एवं रिसर्च हेड तनुश्री वर्मा ने किया , ज़ोन फॉर सौल्युशन के उपाध्यक्ष श्री सुनील शर्मा ने वेबिनार को सफल बताया तथा कार्यक्रम में श्री भगवती,श्री धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे ।