सत्र का दूसरा दिन विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ा, 22 जुलाई को होगा सत्र का तीसरा दिन
माॅनसून सत्र को लेकर काफी समय से तैयारियां चल रही थी। यह सत्र ठीक तरह से संचालित हो सके उसके एवज में सत्र के ठीक एक दिन पहले सर्वदलीय बैठक का भी आयोजन किया गया था। लेकिन माॅनसून सत्र का पहला दिन ही हंगामे भरा रहा। हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित करना पड़ा था। जब सत्र का दूसरा दिन जारी हुआ तो विपक्षी दलों के हंगामें के चलते सदन को बार-बार स्थगित करना पड़ा। अब लोक सभा और राज्य सभा की कार्यवाही 22 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
संसद के माॅनसून सत्र के दूसरे दिन भी स्थिति हंगामें की ही रही। इस दौरान संसद में विपक्ष ने किसान आंदोलन, पेगासस हैकिंग विवाद ओर महंगाई के मुद्दे पर खूब हल्ला मचाया। इस वजह से से दूसरे दिन भी दोनो सदनों की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। शिवसेना के नेता संजय राउत ने सरकार से पूछा कि आखिर क्यों कोरोना डेटा को छिपाया जा रहा है? उन्होने कहा कि बताइये कितने लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार के अधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं देश में कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में सरकार की योजना के बारे में बताया।
संसद के मानसून सत्र का दूसरा दिन भी पहले दिन की ही भांति विपक्ष के हंगामें की भेंट चढ़ गया। क्योंकि विपक्ष जासूसी कांड से लेकर कृषि कानून और मंहगाई जैसे मुद्दों पर लगातार सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। हालाकि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी बता दिया कि जनता से जुड़े हुए सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी, लेकिन वह चर्चा शांति के माहौल में होनी चाहिए और विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन कर और हंगामा कर इन मुद्दों पर चर्चा की मांग कर रहा है। जिस वजह से सत्र का दूसरा दिन भी खराब ही गया। अब अगला 22 जुलाई को सत्र का तीसरा दिन तय किया गया है। देखते हैं कि इस सत्र में कहां तक विपक्ष शांति बनाए रखता है?