top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << लगातार तीसरे दिन एक्टिव केस में कमी, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें

लगातार तीसरे दिन एक्टिव केस में कमी, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें


Coronavirus India Update नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तीसरे दिन कमी देखने को मिली है। मार्च के पहले सप्ताह के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार 3 दिन कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी दर्ज की गई हो। जानकारों के मुताबिक बीते सात दिन के औसत को देखें तो ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अपने पीक को पार कर चुकी है। हालांकि बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना संक्रमण से रिकॉर्ड अब तक के सबसे अधिक 4205 लोगों ने दम तोड़ा है।

बीते 24 घंटे में मिले 3,29,992 नए संक्रमित

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 3,29,992 नए संक्रमित पाए गए। वहीं इस दौरान संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या संख्या 3,56,082 रही। इस तरह सक्रिय मरीजों की संख्या में दो माह के बाद कमी देखी गई है । दूसरी लहर में एक दिन में सबसे अधिक 4,14,188 नए मामले 7 मई को आए थे, उसके बाद कोरोना संक्रमण के नए केस में लगातार कमी देखी जा रही है। आठ मई को 4,01,078, नौ मई को 4,03,738 और 10 मई को 3,66,161 नए मामले पाए गए।

महाराष्ट्र में फिर बढ़ा मौत का आंकड़ा

महाराष्ट्र में दो दिन की कमी के बाद बीते 24 घंटे में मौत का आंकड़ा एक बार फिर बढ़ गया। महाराष्ट्र में पिछले दो दिन में मौत की संख्या 600 से कम थी। पिछले 24 घंटे में यह संख्या 793 पहुंच गई।

देश में 17.51 करोड़ लोगों के लग चुका कोरोना टीका

देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की बात की जाए तो अभी तक कोविड-19 टीके की कुल खुराकों की संख्या 17.51 ​​करोड़ हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 18-44 वर्ष के आयुवर्ग के 4,74,629 लाभार्थियों ने मंगलवार को कोविड टीके की अपनी पहली खुराक ली और टीकाकरण अभियान का तीसरे चरण शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लेने वाले इस आयुवर्ग के लोगों की कुल संख्या 30,39,287 हो गई है।

Leave a reply