top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << आज शाम राज्यपाल से मिलेंगी ममता बनर्जी, सरकार बनाने का पेश करेंगी दावा

आज शाम राज्यपाल से मिलेंगी ममता बनर्जी, सरकार बनाने का पेश करेंगी दावा


बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई है। पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में तृणमूल कांग्रेस ने 213 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी को 77 सीटें हासिल हुई। वामदलों को एक भी सीट नहीं मिली जबकि कांग्रेस और अन्य को एक-एक सीट ही मिल पाई। स्पष्ट बहुत हासिल कर चुकी बीच ममता बनर्जी आज शाम राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात करेंगी और सरकार के गठन का दावा पेश करेंगी। राज्यपाल धनखड़ ने रविवार को ही ट्वीट किया था कि कल शाम 7 बजे माननीय मुख्यमंत्री राजभवन में मुझसे मुलाकात करेंगी।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पार्टी मुख्यालय में अपने दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक में भी शामिल होंगी। इस बीच ममता बनर्जी ने एक अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी पत्रकारों को कोविड वॉरियर्स घोषित किया है। यानी अब सभी उम्र के पत्रकार प्राथमिकता के आधार पर कोरोना की वैक्सीन ले सकेंगे। हाल में कोरोना से कई पत्रकारों की मौत के बाद देश की कई राज्य सरकारों ने पत्रकारों को कोविड वारियर्स का दर्जा देने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि राज्य में मार्च और अप्रैल में 8 चरण में मतदान हुआ था, जिसमें सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 292 सीटों में से 213 सीट जीतीं हैं। ममता बनर्जी और उनकी पार्टी ने लगातार दूसरी बार राज्य विधानसभा में दो तिहाई बहुमत हासिल किया है। इस बार बीजेपी 77 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी दल बनकर उभरी है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में सात सीटें ऐसी रहीं, जहां सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच कांटे का मुकाबला हुआ और जीत-हार का अंतर एक हजार से कम मतों का रहा। इनमें एक सीट तो ऐसी रही जहां 57 मतों से जीत-हार का फैसला हुआ। इनमें सबसे अधिक चर्चित नंदीग्राम सीट था, जहां ममता बनर्जी के पूर्व सिपहसालार शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें 1,956 मतों से पराजित किया। इसके अलावा दिनहाटा, बलरामपुर, दंतन, कुल्टी, तमलुक, जलपाईगुड़ी और घाटाल में भी जीत-हार का अंतर 57 से लेकर 966 मतों के बीच रहा।

Leave a reply