top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << यूपी के इस दुर्गा मंदिर में माता ने पहना मास्क, प्रसाद में भी चढ़ाए जा रहे मास्क

यूपी के इस दुर्गा मंदिर में माता ने पहना मास्क, प्रसाद में भी चढ़ाए जा रहे मास्क


देश में कोरोना महामारी बेकाबू हो रही है। इसका कारण साफ है कि लोगों ने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया। सरकार बार-बार लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए कह रही हैं, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। इस बीच, एक दिलचस्प खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। यहां मां दुर्गा के के एक मंदिर में माता की प्रतिमा को मास्क पहनाया जा रहा है। इतना ही नहीं, यहां प्रसाद में भी मां को मास्क ही चढ़ाए जा रहे हैं। संदेश साफ है कि जो भी भक्त यहां आएं, वे महामारी से बचने के लिए मास्क पहनें। यह मामला उत्तर प्रदेश के एट का है। यहां नवरात्र में मां का अलग-अलग तरह से श्रंगार किया जा रहा है।

पंडित मनोज शर्मा के मुताबिक, चैत्र नवरात्र में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन को आ रहे हैं। इसलिए उनमें मास्क पहनने का संदेश देने के लिए माता को भी मास्क पहनाया गया। इसका असर भी हो रहा है और लोग मास्क पहनने के प्रति जागरूक हो रहे हैं। मनोज शर्मा ने बताया कि चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन इसकी शुरुआत की गई थी। भक्तों को मां का यह रूप देखकर आश्चर्य हुआ और प्रेरणा भी मिली। मंदिर प्रबंधन की ओर से मां को मास्क का प्रसाद चढ़ाया गया और भक्तों में इनका वितरण किया गया। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक, यहां कोरोना नियमों का पूरा पालन किया जा रहा है। शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। साथ ही मंदिर में प्रवेश से पहले भक्तों के हाथ सेनेटाइज करवाए जा रहे हैं। सुबह और शाम को आरती होती है, लेकिन भक्त दूर-दूर खड़े रहते हैं।

यूपी में नए रिकॉर्ड बना रहा कोरोना: यूपी में भी कोरोना भयावह होता जा रहा है। गुरुवार को 24 घंटे में 22,439 नए संक्रमित सामने आए हैं। अभी देश में कोरोना के एक्टिव केस के मामले में उत्तर प्रदेश अब दूसरे नम्बर पर है। यहां अब तक कोरोना से अब तक 9480 लोगों की जान जा चुकी है।

Leave a reply