जानिए, बढ़ते पेट्रोल-डीजल के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में तेजी का रुख बना हुआ है, जिससे चलते ब्रेंट 56 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। यह अपने बीते 11 माह के सबसे उच्चतम स्तर पर है। वहीं घरेलू बाजार की बात करें तो पेट्रोल डीजल के दामों आज भी तेजी देखने को मिली है। बीते पांच दिनों से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता के बाद आज तेजी का रुख रहा । यदि दिल्ली की बात की जाए तो यहां पेट्रोल और डीजल 25 पैसे महंगा हुआ है। वहीं मुंबई में पेट्रोल के दाम 91 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुका है। हालांकि अभी वहां पेट्रोल ऑल टाइम हाई पर नहीं पहुंचा है, लेकिन इसे छूने में अधिक दिन नहीं लगेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले 4 अक्टूबर 2018 को मुंबई में पेट्रोल 91.34 रुपए के भाव तक पहुंचा था। पेट्रोल डीजल के भाव में बीते 4-5 दिनों से स्थिरता थी। इससे पहले 6 और 7 जनवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं थीं।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। मुंबई में पेट्रोल के दाम 24 पैसे बढ़कर 91.07 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 27 पैसे बढ़कर 81.34 रुपए प्रति लीटर पहुंच चुका है।
कोलकाता में भी आज पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि हुई है। पेट्रोल के भाव 24 पैसे बढ़कर 85.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल के भाव 25 पैसे बढ़कर 78.22 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं।
दक्षिण भारतीय महानगर चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। पेट्रोल के दाम 22 पैसे बढ़कर 86.96 रुपए प्रति लीटर और डीजल 23 पैसे बढ़कर 79.95 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। पेट्रोल के दाम 30 पैसे बढ़कर 87.34 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 11 पैसे बढ़कर 78.98 रुपए प्रति लीटर हैं।