top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो आज इसमें एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगी

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो आज इसमें एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगी


नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2021 आज से शुरू हो रहा है। दुनिया के इस सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स शो में कई दिग्गज कंपनियां शामिल हो रही हैं। हालांकि, 52 साल के इतिहास में पहली बार ये इवेंट वर्चुअल होने जा रहा है। ये इवेंट 14 जनवरी तक चलेगा। आज इसमें एलजी और सैमसंग जैसी कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करेंगी।

ये इलेक्ट्रॉनिक्स शो भारतीय कंपनियों के लिए भी यादगार होने वाला है। इस साल इसमें 9 भारतीय कंपनियां शामिल हो रही हैं। इनमें एप्टिनर मेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, एथर एनर्जी, मोनार्क इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड, नियोसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज, प्रगति फाउंडेशन, टाटा एलेक्सी, अल्ट्राहुमन हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड, वीहियर हियरिंग सॉल्यूशंस और जीरो 1 टेक्ट्रोनिक्स एलएलपी शामिल है

LG का इवेंट आज 6:30 PM पर : कंपनी इवेंट के पहले ही अपना मुड़ने वाला टीवी लॉन्च कर चुकी है। इसमें सिनेमैटिक साउंड OLED डिस्प्ले दिया है। इसका स्क्रीन साइज 48-इंच है। इसके डिस्प्ले में कागज जितनी पतली स्क्रीन है जिसे मोड़ा जा सकता है। इस डिस्प्ले को अपनी जरूरत के हिसाब से मोड़कर रखा जा सकता है। खास बात है कि इसमें स्पीकर्स नहीं हैं। डिस्प्ले से ही साउंड भी आएगा। टीवी का पूरा डेमो इवेंट के दौरान देखने को मिलेगा। ऐसा माना जा रहा है एलजी ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाला टीवी भी पेश कर सकती है।

सैमसंग का इवेंट आज 7:30 PM पर : साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग इवेंट में अपनी गैलेक्सी S21 सीरीज को लॉन्च कर सकती है। इस सीरीज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर लगातार खबरें आ रही हैं। कंपनी का कहना है कि गैलेक्सी S20 की तुलना में इसमें 35 प्रतिशत ज्यादा बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगा। नए फ्लैगशिप मॉडल को स्नैपड्रैगन और एक्सीनॉस वैरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस सीरीज में गैलेक्सी S21, गैलेक्सी S21+ और गैलेक्सी S21 अल्ट्रा लॉन्च किए जा सकते हैं। कंपनी नए फोल्डेबल स्मार्टफोन, पोर्टल ऑक्सीजन एयर पॉकेट, फूड एंड वाइन पेयरिंग सर्विस, ऑटोमैटिक टीवी पिक्चर जैसे प्रोडक्ट भी लाएगी।

Leave a reply