आज प्रवासी भारतीयों से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में बसे भारतीय मूल के लोगों के साथ बातचीत करने का यह शानदार अवसर होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "कल नौ जनवरी को सुबह 10ः30 बजे प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित करूंगा। यह हमारे जीवंत प्रवासी लोगों के साथ बातचीत करने का एक शानदार अवसर है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बावजूद प्रवासी समुदाय की भावनाओं को देखते हुए 16वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन वर्चुअल होगा और इसका विषय है "आत्मनिर्भर भारत में योगदान।" विदेश मंत्रालय यह सम्मेलन आयोजित करता है। इससे दूसरे देशों में बसे भारतीयों के साथ एक मंच पर बातचीत करने का अवसर मिलता है।