देश में नहीं कोरोना के नये स्ट्रेन का कोई केस, ICMR ने किया दावा
कोरोनावायरस लगातार म्यूटेट हो रहा है और ब्रिटेन में इसका नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है। इधर भारत में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने इस मामले में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि भारत में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन से संक्रमण का मामला दर्ज नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने मीडिया को बताया कि भारत में म्यूटेट हो चुके कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन का मामला दर्ज नहीं किया गया है। आईसीएमआर के वैज्ञानिक लगातार इस पर नजर रख रहें हैं। राजेश भूषण ने बताया कि देश में बीते 5.5 माह बाद कोरोना के संक्रिय मामलों में बेहद कमी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देश में कोरोना के फिलहाल 3 लाख से भी कम सक्रिय मामले हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने की दर भी 95 फीसदी से ज्यादा हो गई है।
नए मामलों में रोज आ रही कमी
राजेश भूषण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि बीते 7 सप्ताह में कोरोनना के नए मामलों के औसत में कमी आई है। यदि बीते 24 घंटों की बात की जाए तो 57 फीसदी मामले मध्यप्रदेश (1035), तमिलनाडु (1071), छत्तीसगढ़ (1258), पश्चिम बंगाल (1515), महाराष्ट्र (2834) और केरल (3423) में मिले। साथ ही कि पिछले 24 घंटे में हुई मौतों में 61 फीसदी उत्तर प्रदेश (16), छत्तीसगढ़ (18), दिल्ली (27), केरल (27), पश्चिम बंगाल (41) और महाराष्ट्र (55) में हुईं।
अन्य विशेषज्ञ बोले, भारत पहुंच चुका है कोरोना वायरस का नया वैरिएंट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर भले ही यह दावा करें कि भारत में न्यू स्ट्रेन से फैलने वाले संक्रमण का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है लेकिन देश के कुछ अन्य विशेषज्ञों का मानना है कि कोरोना वायरस का न्यू स्ट्रेन हो सकता है कि पहले से भारत में मौजूद हो। इंस्टिट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटग्रेटिव बायॉलजी (IGIB) के प्रमुख अनुराग अग्रवाल का कहना है कि कोरोना का नया स्ट्रेन भारत में अभी तक नहीं पहुंचा हो, इसकी संभावना बहुत कम है। उनका कहना है कि न्यू स्ट्रेन ज्यादा संक्रामक पाया गाय है। ऐसे में यदि लोगों ने मास्क पहना छोड़ दिया तो इससे संक्रमण तेजी से फैल सकता है।
वहीं अशोका यूनिवर्सिटी के त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के निदेशक और वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर शाहिद जमील का कहाना है कि यह पूरी संभावना है कि कोरोनावायरस का नया वेरिएंट भारत पहुंच चुका हो। इसका पता तभी लगेगा जब हम इस बारे में पता लगाएंगे। इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग की संख्या को बढ़ाना होगा।
70 फीसदी तेजी से फैलता है न्यू वैरिएंट
गौरतलब है कि ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वैरिएंट ने दहशत पैदा कर दी है। भारत सहित कई देशों ने ब्रिटेन से आने वाले विमानों को रद्द कर दिया है। कोरोनावायरस का नए वेरिएंट को VUI–202012/01 नाम दिया गया है और लंदन में 60 प्रतिशत केस में यह दिखाई दे रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक यह पिछले कोरोनावायरस की तुलना में 70 प्रतिशत तेजी से फैलता है। वैज्ञानिक अभी नए स्ट्रेन के प्रभाव और खतरे को लेकर शोध कर रहे हैं।