top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << अब बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने की 'खेल रत्‍न' लौटाने की बात

अब बॉक्‍सर विजेंदर सिंह ने की 'खेल रत्‍न' लौटाने की बात


नई दिल्ली । नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन तेज होता जा रहा है और अब अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह भी किसानों के समर्थन में धरना स्थल पर पहुंच गए हैं। दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर विजेंदर सिंह आज किसानों के बीच पहुंचे और ऐलान किया कि अगर किसानों से जुड़े काले कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो वह राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड लौटा देंगे। गौरतलब है कि राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड खेल के लिए दिया जाने वाला सर्वोच्च पुरस्कार है।

धरना स्थल पर किसानों के समर्थन में विजेंदर सिंह ने कहा कि हम किसानों के साथ हैं। अगर केंद्र सरकार काले कानूनों को वापस नहीं लेती है तो वह अपना अवॉर्ड वापस कर देंगे। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को दिलजीत दोसांझ भी किसानों के बीच पहुंचे हुए हैं। यहां दिलजीत ने किसान आंदोलन के लिए एक करोड़ रुपए भी देने का ऐलान किया है। इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियां किसान आंदोलन के समर्थन में उतर चुकी है।

किसानों का आंदोलन अब देशव्यापी होते जा रहा है। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर डटे हुए हैं। किसानों ने सरकार से समझौता करने से इनकार करते हुए कहा है कि नए कृषि कानूनों को वापस लिए जाने से कम में वह नहीं मानेंगे। सरकार से नौ दिसंबर को छठवीं बार बातचीत होनी है, इससे पहले किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

Leave a reply