top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << बिना शर्त बातचीत के लिए सरकार ने किसानों को 3 बजे बुलाया

बिना शर्त बातचीत के लिए सरकार ने किसानों को 3 बजे बुलाया



 कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। हरियाणा को दिल्ली से जोड़ने वाली सिंधु बॉर्डर पर हजारों की संख्या में किसान धरने पर बैठे हैं। इस बीच, केंद्र सरकार बिना शर्त वार्ता को तैयार हो गई है और 32 किसान संगठनों को वार्ता के लिए आज दिन में 3 बजे दिल्ली बुलाया है। इस वार्ता में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ ही केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत मोदी कैबिनेट के कुछ अन्य मंत्री शामिल होंगे। अब किसान संगठन मीटिंग कर रहे हैं, ताकि आगे की रणनीति तय हो सके। हालांकि किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष सुखविर सिंह ने इस बात पर आपत्ति दर्ज करवाई है कि सरकार ने सभी संगठनों के बजाए केवल 32 संगठनों को ही वार्ता के लिए क्यों बुलाया? वहीं किसानों के एक धड़े का कहना है कि वह सरकार की पेशकश पर विचार करने को तैयार है। सभी की नजर इस पर टिकी है कि क्या किसान 3 बजे दिल्ली जाकर सरकार से वार्ताक करेंगे?

किसानों को मिला सरकार का पत्र: किसान नेताओं को वार्ता के लिए कृषि मंत्रालय से एक औपचारिक पत्र आज सुबह ही मिल चुका है। इसके बाद किसान संगठनों ने सुबह सिंधु बॉर्डर पर बैठक रखी। माना जा रहा है कि थोड़ी देर में किसान नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो सकती है। दिल्ली के टिकरी बॉर्डर नाके पर मेट्रो पिल्लर नम्बर 750 के सामने स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर हरियाणा के 17 किसान संगठनों की ओर से पत्रकार वार्ता बुलाई गई है।

Leave a reply