top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सांसद नकुलनाथ को हुआ कोरोना संक्रमण

सांसद नकुलनाथ को हुआ कोरोना संक्रमण



छिंदवाड़ा। सांसद नकुल नाथ द्वारा अपने स्वास्थ्य की जांच जाने के उपरांत उनमें कोरोना के लक्षण पाये गये हैं। वे अपने दिल्ली स्थित निज निवास पर क्वारंटाइन रहते हुये स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

उक्त संदर्भ में सांसद कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 2 दिनों से श्री नाथ अस्वस्थता महसूस कर रहे थे। जांच के उपरांत उनमें कोविड-19 के प्रारंभिक लक्षण पाये गये। कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही नकुल नाथ ने सर्वप्रथम विभिन्न सूचना माध्यमों से सभी को अवगत कराया कि विगत 2 दिनों पूर्व तक जो भी व्यक्ति उनके संपर्क में आये है वे प्राथमिकता के आधार पर कोरोना संक्रमण की आवश्यक तौर पर जांच कराये। संक्रमण होने पर तत्काल उपचार व स्वास्थ्य लाभ लें।

सांसद नकुलनाथ ने जिले वासियों से विनम्र अपील की है कि भले ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है परंतु सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। प्रत्येक व्यक्ति नियमित तौर पर मास्क पहनने के साथ ही समय समय पर अपने हाथों को धोये अथवा सेनेटाइज करें। गौरतलब है कि हाल ही में सांसद ने उप चुनाव प्रचार किया था और सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।

Leave a reply