चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कमलनाथ
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमल नाथ ने केंद्रीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चुनाव आयोग ने कल कमल नाथ के बयानों को आधार बनाते हुए उप-चुनाव के लिए उनके स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया था।
सूचनार्थ:-
चुनाव आयोग द्वारा श्री कमलनाथ जी को स्टार प्रचारक की सूची से हटाने सम्बन्धी असंवेधानिक आदेश को आलोकतंत्रिक होने तथा संविधानिक अधिकारों के विरूद्ध होने के आधार पर माननीय उच्चतम न्यायलय के समक्ष चुनोती दीं गयी है।
ये उनकी हताशा का प्रतीक है, लेकिन उनका अहंकार नहीं जा रहा है। उनकी नज़रों में राहुल गांधी भी गलत हैं, चुनाव आयोग गलत है, तो सही कौन है? चुनाव आयोग ने भी किया तो बदले की भावना से किया? संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाते हुए आपको(कमलनाथ) लज्जा नहीं आती: शिवराज सिंह चौहान, MP CM
स्टार प्रचारक न तो कोई कद है और न ही कोई पद है। मैं चुनाव आयोग के बारे में कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, 10 नवंबर के बाद टिप्पणी करूंगा क्योंकि जनता अंत में सबसे ज़्यादा मायने रखती है और वो सब कुछ जानती है:चुनाव आयोग द्वारा स्टार प्रचारक का दर्ज़ा रद्द करने पर कांग्रेस नेता कमलनाथ