top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सतना में बेलगाम डंपर ने ली तीन लोगों की जान

सतना में बेलगाम डंपर ने ली तीन लोगों की जान



सतना। जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर सतना सड़क मार्ग पर सिमरा गांव के पास देररात बेलगाम दौड़े डंपर ने तीन लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अमरपाटन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसके जैन, मैहर एसडीओपी हिमाली सोनी और अमरपाटन थाने के टीआइ मनोज सोनी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव भी अस्पताल पहुंचकर मृतकों के स्वजन से मुलाकात की और कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।

स्कोर्पियो को भी मारी टक्कर: पुलिस के मुताबिक तेज रफ्तार हाइवा ने पहले एक स्कॉर्पियो में टक्कर मारी उसके बाद वहां से भाग निकला। उसने दो मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को सिमरा गांव के पास कुचल दिया। जहां तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। उधर देहात थाना पुलिस ने घटना करने वाले डंपर और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। डंपर का पंजीयन शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के नाम है।

इनकी हुई मौत: मोटरसाइकिल सवार मोहन कोल पिता भोला कोल उम्र 35 वर्ष निवासी मौहरिया जगन्नाथ, इंद्रभान उर्फ बिट्लू लोधी पिता मनसुखलाल लोधी उम्र 37 वर्ष निवासी बड़खुरा नागौद एवं एक अज्ञात व्यक्ति की मृत्यु डंपर द्वारा कुचलने से हुई है।

 

Leave a reply