गरीब तबके के लोगों के पास अपना खुद का मकान होगा - कृषि मंत्री कमल पटेल
भोपाल। किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि 2024 तक गांव में रहने वाले गरीब तबके के लोगों के पास अपना खुद का मकान होगा जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत की है । देश मे जो स्वच्छ भारत अभियान का संकल्प गांधी जी ने आजादी से पहले लिया था , उसे प्रधानमंत्री मोदी आजाद भारत होने के बाद सही मायनों में अब साकार कर रहे हैं । गांव ,गरीब और किसान का जो सपना है वह अब मूर्त रूप ले रहा है ।किसान नेता पटेल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कई वर्षों तक कांग्रेस ने राज किया। गांव ,गरीब और किसान वही का वही रहा, भ्रष्टाचार की गंगा पूरे देश में बह रही थी ।वह 2014 में मोदी सरकार बनते ही जो नकेल डालने का काम मोदी सरकार ने किया है वह अपने आप में एक मिसाल बन रहा है। पटेल ने कहा कि 15 माह में मध्यप्रदेश में कलंक नाथ का राज रहा मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार का केंद्र बिंदु हो गया ,वही मंत्रालय दलालों का अड्डा बना रहा। प्रदेश में 28 सीटों का उपचुनाव प्रदेश को एक नई दिशा देगा जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी 28 के 28 सीटों पर विजयी होंगे ।जब पूरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी जीत रहे ऐसे में नारायण पटेल को आपका आशीर्वाद मिलेगा ,ऐसा मेरा मानना है। मांधाता विधानसभा मे किसान नेता एवं कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज भाजपा प्रत्याशी नारायण पटेल के समर्थन में ग्राम मालूद, बलिया पुरा, कुकसि ,खेड़ीपुरा पाटाखाली ,धनवानि झागरिया ,बिल्लोद जूनापानी ,बड़गांव मे जनसंपर्क करने के साथ गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित किया।