top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << प्रेमी-बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, शव तालाब में फेंका

प्रेमी-बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्‍या, शव तालाब में फेंका



रतलाम। माणकचौक थाना क्षेत्र के अशोक नगर रहवासी अॉटो चालक 32 वर्षीयइमरान पुत्र मेहबूब की उसकी पत्नी, बेटे व पत्नी के प्रेमी द्वारा गला दबाकर हत्या करने अौर शव तालाब में फेंकने का चौकाने वाला मामला सामने अाया है। एक सप्ताह पहले तीनों ने इमरान की हत्या कर शव अॉटो से ले जाकर अमृतसागर तालाब में फेंक दिया था। दूसरे दिन पत्नी ने थाने जाकर पति के लापता होने की गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय रुबिना पत्नी इमरान निवासी अशोकनगर ने 20 अक्टूबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका पति कहीं चला गया है, रात से नहीं अाया है। खोजबीन करने पर भी पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कर इमरान की तलाश की जा रही थी। इसी बीच एक सप्ताह बाद मंगलवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली कि इमरान का उसकी पत्नी व पुत्र से 19 अक्टूबर की रात झगड़ा हुअा था अौर कुछ देर बाद रूबिना, उसका करीब 20 वर्षीय पुत्र सुल्तान व एक अन्य व्यक्ति कंबल में कुछ बांधकर अॉटो से कहीं गए थे।

इमरान की हत्या कर शव तालाब में फेंका गया है। मंगलवार दोपहर करीब दो बजे सीएसपी हेमंत चौहान, थाना प्रभारी अय्यूब खान, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल, एसअाइ केएल सोनार्थी, सचिन डाबर अादि ने तालाब पर पहुंचकर शव की खोजबीन कराई। बांस व लकड़ी से तालाब के पानी में जमा कंजी व जलकुंभी हटाकर शव तलाशने का कार्य शुरू किया गया। एक-डेढ़ घंटे बाद कंबल में कुछ बंधा दिखा। बाहर निकालकर कंबल खोला तो उसमें इमरान का शव था। इमरान के स्वजन व रिश्तेदारों को बुलाया गया। उन्होंने शव की शिनाख्त इमरान के रूप में की।

पहले पति को छोड़कर अॉटो चालक से की थी शादी
पुलिस ने शव निकालने के दौरान ही रूबिना, उसके बेटे व प्रेमी अफजल उर्फ बबला निवासी उदयपुर हालमुकाम मौलाना अाजाद नगर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। थाना प्रभारी खान के अनुसार अारोपितों ने बताया कि रूबिना ने पहले पति को छोड़ दिया था। वह पहले पति के पुत्र सुल्तान को साथ रखती थी। पहले पति को छोड़ने के बाद उसने अॉटो चालक इमरान से विवाह किया था।

रूबिना के अफजल उर्फ बबला से प्रेम संबंध हो गए थे। घटना वाली रात बबला इमरान के घर पर ही था। वहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुअा था। विवाद के दौरान तीनों ने मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी अौर फिर कंबल में शव लपेट कर तालाब में फेंक दिया था। प्रेम संबंध के चलते हत्या करने की बात सामने अाई है, अारोपितों से पूछताछ की जा रही है।

Leave a reply