top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << कमलनाथ की टिप्‍पणी के विरोध में मौन उपवास पर बैठे सीएम शिवराज

कमलनाथ की टिप्‍पणी के विरोध में मौन उपवास पर बैठे सीएम शिवराज



भोपाल । डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपाल के मिंटो हॉल में मौन उपवास कर रहे हैं। प्रदेशव्यापी मौन धरना सभी जिलों में भाजपा नेता धरने पर बैठकर कमल नाथ और कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं। भोपाल में महिला विरोधी कांग्रेस के पोस्टर भी लगवाए गए हैं, जिसमें कांग्रेस द्वारा विभिन्न महिला नेताओं पर की गई टिप्पणी का उल्लेख किया गया है। 12 बजे तक उनका मौन उपवास चलेगा।

इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया बैठे मौन धरने पर
पूर्व सीएम कमल नाथ और कांग्रेस के खिलाफ इंदौर में ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद शंकर लालवानी सहित भाजपा नेता मौन धरने पर बैठे।

मैं क्या उसका नाम लूं : कमलनाथसभा में कमलनाथ ने कहा कि ये सुरेश राजे हमारे उम्मीदवार हैं। सरल, सीधे-साधे, ये तो करेंगे। ये उसके जैसे नहीं है, क्या नाम है उसका (भीड़ में से आवाज आती है इमरती), मैं क्या उसका नाम लूं, मेरे से ज्यादा तो आप लोग पहचानते हो, पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि ये क्या (अशोभनीय शब्द) है।

Leave a reply