नदी में डूब रहा था युवक, टीआई ने नजर पड़ते ही लगाई पानी में छलांग
खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक धार्मिक स्थान पर स्नान के लिए आया युवक पानी में डूबने लगा. इस दौरान वहां खड़े थाना इंचार्ज की नजर जैसे ही युवक पर पड़ी वे पानी में कूद गए. थाना इंचार्ज ने युवक को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन उसकी जान नहीं बच पाई. घटना शुक्रवार की निमाड़ क्षेत्र के मुंदी थाना की बताई जा रही है.
दरअसल, शुक्रवार को अमावस्या के मौके पर इंदिरा सागर बांध की झील में बने संत सिंगाजी धार्मिक स्थल पर हजारों की तादाद में श्रद्धालु नर्मदा नदी में स्नान के लिए पहुंचे थे. इन्हीं में अजंटी गांव के दो भाई भी स्नान के लिए आए थे. झील में नहाने के दौरान बड़ा भाई गहरे पानी में डूबने लगा. युवक पर जैसे ही थाना इंचार्ज अंतिम पवार की पड़ी वे भी पानी में कूद गए.
उन्होंने पानी से युवक को ढूंढ निकाला और उसे किनारे तक ले आए. इसके बाद स्टाफ के अन्य सहयोगियों की मदद से युवक को अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तब तक वह जिंदगी की जंग हार गया था.