प्रदेश के किसान नेता और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने घर -घर जाकर सघन जनसंपर्क
भोपाल। प्रदेश के किसान नेता और कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने मांधाता विधानसभा उपचुनाव के चलते हुए विधानसभा के ग्रामीण अंचलों में घर -घर जाकर सघन जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं की बैठकें की श्री पटेल के साथ मांधाता विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी नारायण पटेल भी साथ थे । श्री पटेल ने जनसंपर्क के दौरान स्थानीय मतदाताओं से श्री पटेल को जिताने की अपील करते हुए केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में शिवराज सरकार के द्वारा किए गए किसानों की हित में कामों का ब्यौरा भी साझा किया । श्री पटेल ने 15 महीने बनाम भाजपा के 6 माह उपलब्धियों की तुलना करते हुए पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि कमलनाथ एसी चेंबर के मुख्यमंत्री थे और शिवराज खेत खलियान के बीच जाकर दुख दर्द समझने वाले मुख्यमंत्री हैं। श्री पटेल ने कहा कि खेतों में मैं स्वयं किसान पुत्र के नाते पहुंचा किसानों का दुख दर्द साझा किया वही कांग्रेस पार्टी को किसानों का दुःख दर्द समझने का समय ही नहीं मिला ।