बैतूल में ट्रेन से कटा युवक, 1300 KM दूर बैंगलोर में मिला सिर
बैतूल में ट्रेन से कटा युवक, 1300 KM दूर बैंगलोर में मिला सिर
बैतूल: मध्य प्रदेश के बैतूल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. जहां ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. युवक की बॉडी तो बैतूल में ही बरामद हो गई, लेकिन उसका सिर 1300 किलोमीटर दूर बैंगलोर पहुंच गया. इस बात की पुष्टि बैंगलोर से आई जीआरपी पुलिस ने की है.
बैतूल जीआरपी के उप निरीक्षक सुनील कैथवास वेद ने बताया कि माचना पुल के पास 3 अक्टूबर को एक युवक ट्रेन की चपेट में आकर कट गया था. युवक का छत-विछत शव रेलवे लाइन के इधर-उधर फैल गया था. जिसकी वजह से युवक की पहचान भी नहीं हो पा रही थी. हालांकि बाद में परिजनों ने युवक के कपड़ों और उसकी छाती पर बने एक निशान से उसकी शिनाख्त रवि के रूप में कर ली थी.
बैतूल जीआरपी के उप निरीक्षक सुनील कैथवास वेद ने बताया कि घटना के बाद से रवि के सिर की तलाश की जा रही थी. इसी बीच बैंगलोर में ट्रेन की सफाई के दौरान उसका सिर इंजन के पिछले हिस्से में फंसा पाया गया. जिसके बाद जीआरपी के एसआरपी कार्यालय ने इस रूट पर हुई दुर्घटना का ब्यौरा इकट्ठा किया. जिसमें बैतूल में दुर्घटना होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद 12 अक्टूबर को जीआरपी बैंगलोर की टीम युवक के सिर का फ़ोटो लेकर यहां पहुंची, जिसे परिजनों को दिखाने के बाद इस बात की पुष्टि हुई कि सिर रवि का है.
हालांकि परिवारिक स्थिति ठीक नहीं होने के चलते परिजनों ने सिर लेने से इनकार कर दिया. अब उसका सिर जीआरपी बैंगलोर की तरफ से दफन किया जाएगा.