top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << जबलपुर में आटो चालक की बेहरमी से पिटाई, सड़क पर बेहोश होने तक मारा

जबलपुर में आटो चालक की बेहरमी से पिटाई, सड़क पर बेहोश होने तक मारा



जबलपुर,। मामूली सड़क हादसे के बाद ऑटो चालक से सरेआम ऐसी मारपीट की गई कि देखने वालों की रूह कांप गई। इतना ही नहीं जो बचाने गया उनको आरोपितों ने गालियां देकर धमकाया। मामला अधारताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत शोभापुर का है। इस घटना से संबंधित जो वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया उसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो चालक को बेहोश होने तक बेरहमी से पीटा गया। बेहोशी की हालत में सेंटिंग की प्लेटें उस पर पटकी गईं। ऑटो चालक को उठा-उठाकर सड़क पर पटका गया। उसके बाद बाइक पर उल्टा लादकर हमलावर उसे थाने तक ले जाने के लिए रवाना हो गए। वायरल वीडियो पर सोमवार को नजर पड़ते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दो संदेहियों को हिरासत में लिया है।

https://twitter.com/immohitsahukar/status/1315728094867517441

पुलिस तक पहुंची थी यह शिकायत
अधारताल पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम 4.15 बजे एक युवती अपनी छोटी बहन को मोपेड पर बैठाकर कहीं जा रही थी। वह शोभापुर ओवरब्रिज की साइड रोड पर थी तभी रांग साइड से पहुंचे लोडिंग ऑटो (एमपी-20 एलबी 2370) ने मोपेड में टक्कर मार दी। दोनों मोपेड से नीचे गिर पड़ीं और उन्हें मामूली चोटें आईं। दोनों युवतियों ने घटना की रात 9.30 बजे अधारताल थाना पहुंचकर सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

वो पिटता रहा लोग देखते व वीडियो बनाते रहे
ऑटो चालक सरेआम पिटता रहा और ज्यादातर लोग मूकदर्शक बने देखते व मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे। घटना के दौरान मौके पर पुलिस भी नहीं पहुंची। ऑटो चालक के कुछ साथियों ने बीच बचाव का प्रयास किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। हमलावर बिना नंबर की बाइक व कार पर सवार होकर पहुंचे थे। इधर, पुलिस आरोपितों के आपराधिक रिकार्ड का भी पता लगा रही है।

ऑटो चालक ने बताई व्यथा
मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक बहुगुणा के निर्देश पर ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा (23) निवासी चांदमारी तलैया टेस्टिंग रोड के बयान लिए। सोमवार दोपहर अधारताल थाना पहुंचकर उसने बताया कि घटना की शाम वह कंचनपुर से लोहे से बनी सेंटिंग की प्लेटें लोड कर लालमाटी जा रहा था। ओवरब्रिज की साइड रोड पर मोपेड पर सवार दो युवतियां अचानक ऑटो के सामने आ गईं जिससे टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से लाल रंग की कार पहुंची, जिसमें सवार अभिषेक उर्फ गुणी दुबे तथा चंदन सिंह उतरकर उसके पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। बीच बचाव करने पहुंचे उसके जान पहचान के लोगों को भी दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अभिषेक व चंदन की तलाश कर रही है।

अपहरण का भी मामला दर्ज हो
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तालिबानी अंदाज में ऑटो चालक को अपराधी प्रवृत्ति के युवकों ने सजा दी। उसे उठाकर जबरदस्ती ले गए और रास्ते में भी मारपीट की गई। इसलिए हमलावरों के खिलाफ अपहरण का भी मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।

इनका कहना है
सड़क हादसे के बाद ऑटो चालक के मारपीट की घटना को गंभीरता से लिया गया है। ऑटो चालक की शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपितों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। -सिद्धार्थ बहुगुणा, एसपी जबलपुर

Leave a reply