मंत्री मोहन यादव ने दिया विवादित बयान, कहा- घर से निकाल जमीन में गाड़ देंगे.
आगर-मालवा: मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में प्रचार करने के लिए पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बेतुका बयान दे डाला. एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि विधायक इसलिए नहीं होते हैं कि सरपंचों का शिकार करें. शिकार करना है और अगर तुम्हारे अंदर दम है तो जंगल में जाओं और जानवर मारो.
इस दौरान मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस सरकार में अतिक्रमण के नाम पर तोड़े गए धर्मशाला को लेकर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार में तुम हमारे समुदाय का धर्मशाला तोड़ने पहुंच गए थे. तुम्हारे बाप की इतनी हिम्मत कैसे हो गई?उज्जैन लंका में नहीं है, हम दौड़े चले आएंगे और ईंट से ईंट बजा देंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ कोई अगर बुरा करेगा तो हम उसे घर से निकाल लाएंगे और जमीन में गाड़ (दफना) देंगे.
संबोधन के दौरान उन्होंने आगर मालवा बिधानसभा सीट के कांग्रेस प्रभारी जयवर्धन सिंह पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नगली राजा के छोरे को लेकर आए, हम सबको ठिकाने लगा देंगे.
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के इस बयान की कांग्रेस प्रदेश सचिव गुड्डू लाला ने निंदा की है. उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री ही इस तरह के बयान देंगे तो प्रदेश का विकास कैसे होगा. बच्चों को क्या सीख मिलेगी? आने वाली पीढ़ियां कैसी होंगी?
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. जिसके लिए वोटिंग 3 नवंबर को होगी, जबकि रिजल्ट 10 नवंबर को जारी किया जाएगा. उपचुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी के नेता अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार के लिए जुट गए हैं.