top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << बेटी की लाश के पास रो रही मॉं ने कांग्रेसी नेता को फटकारा

बेटी की लाश के पास रो रही मॉं ने कांग्रेसी नेता को फटकारा



मुरैना । मध्य प्रदेश के कैलारस (मुरैना) की घटना को कांग्रेस उत्तर प्रदेश के हाथरस की तरह गर्माने के लिए सक्रिय हो गई है। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से इसका पर्दाफाश हुआ है। इसमें जौरा से कांग्रेस प्रत्याशी पंकज उपाध्याय मामले को हाथरस की तरह बताकर पुलिस पर दबाव बनाते दिख रहे हैं। वायरल वीडियो में छात्रा के शव के पास बिलख रही मां पंकज उपाध्याय को फटकारते हुए कह रही है कि बेटी की लाश सड़क पर क्यों ले जा रहे हो? ये मुझसे लाश को सड़क पर रखने की बात क्यों कह रहे हैं? मां का गुस्सा देख पंकज उपाध्याय उन्हें शांत करते हुए दिख रहे हैं। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी वहां आता है। उसके बाद पंकज उपाध्याय वहां से जाते दिख रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह क्वारी नदी पर बने नए पुल के नीचे 19 साल की बीएससी छात्रा का शव मिला था।

छात्रा के पिता ने कैलारस के राहुल शिवहरे और हेमंत दीक्षित के खिलाफ बेटी को फोन पर अश्लील बातें कर परेशान करने की बात कही थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट व आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है। दोनों फरार हैं। वहीं, बुधवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत भी पीड़ित परिवार के घर पहुंचे और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई।

यह हाथरस जैसी ही घटना है। हम ऐसी घटना का हर स्तर पर विरोध करेंगे। अगर प्रशासन मेरे खिलाफ एफआइआर करना चाहे तो कर ले। ऐसी घटनाओं का विरोध करता रहूंगा। वैसे सड़क पर लाश रखने की बात मैंने नहीं किसी और ने की थी, जिसके बाद महिला नाराज हो गई। - पंकज उपाध्याय, कांग्रेस प्रत्याशी, जौरा

Leave a reply