इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर हुआ हादसा, 6 लोगों की मौत
धार : मध्य प्रदेश के धार में भीषण सड़क हादसा हुआ है, इंदौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर मजदूरों से भरे पिकअप वाहन को टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 3 नाबालिग भी शामिल हैं. वहीं घायल 20 मजदूरों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पिकअप वाहन सड़क पर खड़ा था, इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रहे टैंकर ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 40 मजदूर बैठे थे. टांडा के रहने वाले मजदूर मजदूरी करके घर लौट रहे थे. इस हादसे में 4 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. कहा जा रहा है कि समय पर इलाज ना मिलने की वजह से दो लोगों की मौत हो गई.
हादसे में इन लोगों की मौत, दो महिला और बालिक भी शामिल
हादसे में मरने वाले टांडा कोदी के हैं। इसमें तीन बालक हैं। हादसे में 10 साल के बालक जितेंद्र पिता कब्बू, 12 के रादेश पिता कैलाश, 40 साल के कुवरसिंह पिता दितला, 15 साल के संतोष पिता तेरसिंह, 35 साल की शर्मिला पति मोहब्बत और भूरीबाई पति मोहन की मौत हुई है।