मध्य प्रदेश के सतना जिले का जवान श्रीनगर में आतंकी हमले में शहीद
रीवा । श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में सतना जिले का जवान भी शहीद हुआ है। रीवा-सतना की सीमा पर रामपुर बाघेलान थानांतर्गत ग्राम पड़िया निवासी रामकलेश त्रिपाठी के 32 वर्षीय पुत्र धीरेंद्र त्रिपाठी आतंकियों की गोली हमले में शहीद हो गए। इसकी सूचना सोमवार देर शाम रीवा और सतना पुलिस के पास पहुंची। खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया है।
परिवार गांव के लिए रवाना
बताया गया कि बलिदानी धीरेंद्र त्रिपाठी के पिता रामकलेश त्रिपाठी भी सीआरपीएफ में हैं। वह वर्तमान में रांची में पदस्थ हैं। अमरपाटन एसडीएम केके पांडेय ने बताया कि धीरेंद्र त्रिपाठी का परिवार गांव में नहीं रहता है। मां और पत्नी भोपाल में रहते हैं। खबर मिलने के साथ ही बलिदानी का परिवार भोपाल से पड़िया गांव के लिए रवाना हो चुका है।
बलिदानी धीरेंद्र त्रिपाठी की ससुराल रीवा जिले के रायपुर कर्चुलियान में है जबकि उनकी मां भोपाल में रहती हैं। अंतिम बार वह मार्च में छुट्टी पर आए थे। पड़िया निवासी रमेश त्रिपाठी ने बताया कि धीरेंद्र का विवाह सात वर्ष पूर्व हुआ था। उनका तीन वर्ष का एक बेटा भी है।