कैसे करें पैसेंजर ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन, रेलवे ने मांगे सुझाव
रेलवे ने पूरी क्षमता से ट्रेनों का संचालन करने की योजना बनाई है। शताब्दी, मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट, एक्सप्रेस के बाद अब पैसेंजर ट्रेन चलाने की तैयारी चल रही है। जबलपुर रेल मंडल ने करीब 11 पैसेंजर ट्रेनों को दोबारा शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड मुख्यालय से स्वीकृति मांगी है, पर टिकट को लेकर असमंजस बना हुआ है। कोरोनाकाल में ट्रेनों के लिए जारी गाइडलाइन के अनुसार आरक्षित टिकट लेने वाले यात्री को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश व ट्रेन में सफर करने की अनुमति है। जबकि पैसेंजर ट्रेन में आरक्षण नहीं होता, जनरल टिकट लेकर ही सफर करने की व्यवस्था है। ऐसे में यात्रियों को पैसेंजर ट्रेन में जनरल टिकट लेकर बैठने की अनुमति कैस दी जाए?, इस पर रेलवे बोर्ड मंथन कर रहा है। बोर्ड ने जबलपुर मंडल सहित देश के सभी रेल मंडल से सुझाव भी मांगे हैं।
जितनी सीटें, उतनी टिकट
जबलपुर समेत देश के सभी 63 रेल मंडल ने पैसेंजर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाकर रेलवे बोर्ड को भेजा है। इसके बाद रेलवे इनका दोबारा संचालन करने नई गाइडलाइन बना रहा है। रेलवे मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल कोच की तरह ही पैसेंजर ट्रेन के कोच में बैठने की व्यवस्था बना सकता है। मतलब यह है जितनी सीटें, उतनी टिकट। इन ट्रेनों की टिकट आरक्षण केंद्र के बजाए जनरल काउंटर पर मिलेगी।
छह माह से बंद पैसेंजर ट्रेनें
कोविड-19 का संक्रमण फैलते ही 24 मार्च से सभी ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया गया। इनमें जबलपुर मंडल की 11 पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल रहीं। रेलवे ने चार चरण में सभी ट्रेनों के संचालन की योजना बनाई है। अब तीसरा चरण 10 अक्टूबर और चौथा चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा। चौथे और अंतिम चरण में पैसेंजर और डेमू ट्रेनों को चलाया जाएगा। उम्मीद है कि 15 अक्टूबर तक पैसेंजर ट्रेन की नई गाइड लाइन जारी हो जाएगी।
ये आ रही परेशानी
- जबलपुर रेल मंडल में ही करीब 2 हजार से ज्यादा लोगों के पास पैसेंजर ट्रेन का पास (एमएसटी) है, लेकिन ट्रेन बंद होने से इनका उपयोग ही नहीं हो रहा।
- जबलपुर से आस-पास के शहरों में नौकरी करने पैसेंजर ट्रेन से नियमित जाने वाले यात्री इन दिनों निजी वाहन से ही आ-जा रहे हैं।
- पैसेंजर ट्रेन न चलने से बी, सी और डी श्रेणी के स्टेशनों के आस-पास रहने वाले लोगों का ट्रेन से संपर्क टूट गया है।
इन्हें चलाने की तैयारी
- रीवा- जबलपुर शटल अपडाउन पैसेंजर
- रीवा-चिरमिरी अपडाउन पैसेंजर
- कटनी-बीना अपडाउन पैसेंजर
- कटनी-चौपन अपडाउन पैसेंजर
- सतना-इटारसी अपडाउन पैसेंजर
- जबलपुर-नैनपुर अपडाउन पैसेंजर
- इटारसी-कटनी अपडाउन पैसेंजर
चौथे चरण में पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए पैसेंजर ट्रेन में बैठने की व्यवस्था पर अभी निर्णय लिया जाना है। जबलपुर मंडल ने 11 पैसेंजर ट्रेन चलाने का प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेलवे जोन के माध्यम से बोर्ड को भेजा है। - विश्वरंजन, सीनियर डीसीएम, जबलपुर रेल मंडल