मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. शास्त्री जी का स्मरण
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री का उनकी जयंती 2 अक्टूबर पर उनका स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और शास्त्री जी के प्रति आदरांजलि व्यक्त की।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजीवन सत्य, अहिंसा और नैतिक मूल्यों के प्रति अडिग रहकर देश की स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए भरसक प्रयास किए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती पर उनकी सेवाओं का स्मरण किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शास्त्री जी की सादगी, दृढ़ता और राष्ट्र भक्ति को अनुकरणीय बताया है।
संदीप कपूर