top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << ट्रक में लगी आग, एक-एक करके फटने लगे गैस सिलेण्‍डर

ट्रक में लगी आग, एक-एक करके फटने लगे गैस सिलेण्‍डर



होशंगाबाद । स्टेट हाइवे पर तवा पुल के आगे गैस सिलिंडर से भरे वाहन में रात करीब 2.30 बजे आग लग गई। थोड़ी ही देर में तेज धमाका हुआ और वाहन आग के गोले में तब्दील हो गया। एक-एक करके गैस सिलिंडर फटने लगे, वाहन के चालक व परिचालक के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं लगी है।

प्रत्यक्षदर्शी अश्वनी सिंह के मुताबिक वे होशंगाबाद लौट रहे थे तभी देखा कि एक वाहन में आग लगी हुई है। जब तक वह कुछ समझ पाते अचानक विस्फोट हो गया। एक के बाद एक तीन विस्फोट हुए। डर के कारण सभी दूर भाग गए। माखननगर टीआइ आशीष सिंह पवार ने बताया कि एलपीजी गैस की टंकियों से भरा वाहन था। यह कहां का था, इसके संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं। साथ ही चालक व परिचालक का पता कर रहे हैं। घटना के बाद स्टेट हाइवे 22 का यातायात रोक दिया गया था। होशंगाबाद व माखननगर की दमकल ने आग पर काबू पाया। 

Leave a reply