कांग्रेस नेता के SDM के मुँह पर कालिख पोतने के विरोध में तहसीलदारों ने लिया सामूहिक अवकाश
भोपाल: मध्य प्रदेश के तहसीलदार और नायाब तहसीलदार आज यानि सोमवार और मंगलवार को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. इस दौरान तहसील से जुड़े सभी कामकाज भी ठप रहेंगे. इस बात की घोषणा मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी की तरफ से की गई है. संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि काम का बहिष्कार तहसीलदारों और नायाब तहसीलदारों पर लगातार हो रहे हमलों के विरोध में किया जा रहा है.
संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि 18 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोती गई थी. जबकि बीते एक सितंबर को सीधी जिले के कुसमी के नायाब तहसीलदार पर भी हमला किया गया था. जिसकी वजह से वे बुरी तरह घायल हो गए हैं.
कुसमी के नायाब तहसीलदार तब से लेकर अभी तक इंदौर के वेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. इससे पहले भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में तहसीलदार और नायाब तहसीलदार पर हमले हुए हैं.
आपको बता दें कि दिनों युवा कांग्रेस नेता बंटी पटेल ने चौरई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत थी. जिसके बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस नेता के पांच वर्षों के अपराध को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई का आदेश दिया था. फिलहाल कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया कर जेल भेज दिया गया है.