top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << इंदौर से रीवा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, कई यात्री घायल

इंदौर से रीवा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्‍त, कई यात्री घायल



दमोह। जिले के हिंडोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे फाटक के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नाले में जा घुसी जिसमें एक दर्जन यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिलाअस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार स्लीपर बस इंदौर से कटनी होते हुए रीवा जा रही थी। शनिवार की सुबह करीब 4:30 बजे रेलवे फाटक के पास पहुंचते बस अनियंत्रित होकर नाले में घुस गई।

घटना की सूचना मिलते ही डायल 100, 108 वहां व हिंडोरिया पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को डायल 100 व 108 की मदद से जिलाअस्पताल पहुंचाया। थाना प्रभारी हिंडोरिया विजय मिश्रा भी घटनास्थल पहुंचे। टीआई मिश्रा ने बताया कि इंटरसिटी स्लीपर बस इंदौर से कटनी जा रही थी। तभी सुबह-सुबह अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। बस में 25 यात्री सवार थे, जिसमें कुल 13 यात्री घायल हुए हैं। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

यह यात्री हुए घायल
घायल यात्रियों में अमित पिता एलपी सिंह (31) रीवा निवासी, रामेश्वर पिता बलदेव प्रजापति (21) बमनपुरा पटेरा, विकास पिता लखन विश्वकर्मा (20) निवासी बमनपुरा, ओमप्रकाश मिश्रा (25) प्रयागराज उप्र, गीता पति सुलेह बघेल (50) निवासी रीवा, मनीष पिता तेजवान प्यासी (30) जैसीनगर शहडोल, संध्या तिवारी (20) निवासी पुलिस लाइन रीवा, निशांत पिता लाल बहादुर मिश्रा (19) प्रयागराज उप्र, राजेश पिता टपन कुमार विश्वास (23) निवासी धार, अवधेश पिता जयशंकर मिश्रा (17) प्रयागराज, किरण पति राम गोपाल शुक्ला (35) निवासी पीतमपुर इंदौर व इनकी बेटी तनु (12) और बेटा तनिष 7 वर्ष का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घायलों का कहना है कि सुबह सभी लोग सो रहे थे। किसी को पता नही हादसा कैसे हुआ।

Leave a reply