top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << सीधी में प्रभारी तहसीलदार पर हुआ जानलेवा हमला

सीधी में प्रभारी तहसीलदार पर हुआ जानलेवा हमला



सीधी । जिले के कुसमी तहसील के प्रभारी तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर अज्ञात आरोपितों ने मंगलवार रात कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। नायब तहसीलदार गंभीर घायल हुए हैं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद संजय गांधी अस्पताल रीवा रेफर कर दिया गया है। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

रात में जब वे सरकारी आवास के बाहर टहल रहे थे, उसी समय वहां से दो शराबी गुजरे थे, जिन्हें प्रभारी तहसीलदार ने फटकार लगाई थी। आशंका है कि बाद में उन्होंने ही हमला किया। कुसमी पुलिस अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर 10 से अधिक संदिग्‍धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह हमला हुआ। जैसे ही यह घटना हुई स्वजन मिश्रा को कुसमी स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया गया। कुल्हाड़ी से हमले की वजह से सिर और कान में कई गंभीर चोट आई है। हालत नाजुक होने के कारण उन्हें रीवा रेफर कर दिया गया, जहां संजय गांधी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। सीधी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, एसपी पंकज कुमावत सहित अन्य अधिकारी रात में ही जिला अस्पताल पहुंचे। बुधवार सुबह कलेक्टर, एसपी और एएसपी अंजूलता पटले कुसमी पहुंचे।

बाइक से आए थे शराबी
प्रभारी तहसीलदार की पत्नी ज्योति मिश्रा ने बताया कि रात करीब आठ बजे बाइक से आए दो शराबियों ने उन्हें धक्‍का मारने की कोशिश की थी। मिश्रा ने दोनों को डांट लगाई थी। इसके कुछ देर बाद ही संभवत उन्हीं आरोपितों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

इनका कहना है
प्रभारी तहसीलदार की हालत नाजुक बनी हुई है। आरोपितों ने धारदार हथियार से प्राणघातक हमला किया है, जबकि उनकी पहले किसी से दुश्मनी नहीं थी और न ही धमकी मिली थी।
-रवींद्र चौधरी, कलेक्टर सीधी

अज्ञात लोगों ने कुसमी के प्रभारी तहसीलदार पर शासकीय आवास के बाहर हमला किया है, जिससे उनको गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
-अंजूलता पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक

Leave a reply