top header advertisement
Home - मध्य प्रदेश << डॉ. मिश्रा ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन

डॉ. मिश्रा ने किया सामुदायिक भवन का भूमिपूजन


भोपाल। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया में रावतपुरा कॉलेज कन्या विद्यालय के समीप उरांव आदिवासी सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया। भवन 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित किया जाएगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि इससे आदिवासी समुदाय को अपने सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री प्रदीप अग्रवाल, पूर्व विधायक श्री आशाराम अहिरवार, श्री सुरेन्द्र बुधौलिया सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपिस्थत रहे।

Leave a reply