केंद्र ने कहा, लोग लॉकडाउन न मानें तो कर्फ्यू लगाएं राज्य सरकारें
कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में पूरा भारत साथ खड़ा नजर आ रहा है। मंगलवार को कहीं पूरी तरह लॉकडाउन है तो कहीं कर्फ्यू लगा दिया गया है। पंजाब, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ के बाद दिल्ली में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इस बीच, पूरे देश से सन्नाटे की खबरें आ रही हैं। सड़कों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। बिना किसी काम के बाहर घुमने वालों को पुलिस सख्ती से निपट रही है।