आयुष्मान योजना लागू करने को तैयार हुई केजरीवाल सरकार
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने केंद्र की Ayushman Yojana लागू करने का बड़ा फैसला किया है। इससे पहले केजरीवाल ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (Ayushman Yojana) को लागू करने से इन्कार कर दिया था। अब बजट में ऐलान किया गया है कि आगामी वित्त वर्ष में इसे लागू किया जाएगा। इसके तहत गरीबों को निजी और सरकारी अस्पतालों में 5 लाख रुपए तक का नि:शुल्क इलाज हो सकेगा। दिल्ली सरकार इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना व दिल्ली स्वास्थ्य विधेयक भी लेकर आएगी ताकि स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर की जा सकें।
सोमवार को पेश दिल्ली के बजट में हेल्थ पर खास ध्यान दिया गया और 7704 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 219 करोड़ ज्यादा है। मौजूदा समय में 451 मोहल्ला क्लीनिक, 45 पॉली क्लीनिक हैं। मोहल्ला क्लीनिकों की संख्या बढ़ाकर एक हजार की जाएगी। इसी तरह 94 डिस्पेंसरियों को पॉली क्लीनिक में विकसित किया जाएगा। सरकारी अस्पतालों में बेड 10 हजार से बढ़ाकर 26 हजार किए जाएंगे। नए अस्पतालों का निर्माण व 16 मौजूदा अस्पतालों के विस्तार के लिए 2576 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना
सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत निजी लैब में निशुल्क रेडियोलॉजी से संबंधित जांच व निजी अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी की योजना शामिल होगी। फिलहाल सरकार यह सुविधा दिल्ली आरोग्य कोष के माध्यम से उपलब्ध करा रही है। साथ ही, मुख्यमंत्री हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।
दिखी कोरोना के प्रति चिता
दिल्ली विधानसभा के महज डेढ़ घंटे के बजट सत्र पर भी कोरोना के प्रति चिता साफ दिखाई दी। सत्र की शुरुआत और समाप्ति कोरोना की चर्चा से हुई। विधायकों का सीटिग प्लान भी एक-एक मीटर की दूरी के हिसाब से बनाया गया था। पूरे विधानसभा परिसर को सत्र की शुरुआत से पूर्व सैनिटाइज किया गया था।