top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को दी जाएगी ये दवाई

कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों को दी जाएगी ये दवाई



 कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन के साथ दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी 400 से ज्यादा लोगों को यह खतरनाक वायरस अपनी जद में ले चुका है। यह घातक वायरस संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है। फिलहाल कोरोना वायरस Covid19 का कोई वैक्सीन नहीं बन सका है, इस वजह से इसका खतरा और भी ज्यादा बना हुआ है। इस बीच इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च द्वारा Covid19 के लिए बनाई गई नेशनल टास्क फोर्स द्वारा फैसला लिया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों और हाई रिस्क केस होने पर मलेरिया के लिए इस्तेमाल होने वाली दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन (hydroxychloroquine) दी जाएगी।

कोरोना मरीजों के इलाज के साथ ही संदिग्ध लोगों को इलाज के लिए जारी की गई गाइडलाइंस के साथ ही यह दवा भी दी जाएगी। बता दें की अब तक कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 14 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में सबसे पहले इस जानलेवा वायरस का मामला सामने आया था, इसके बाद देखते ही देखते दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है।

भारत में 417 मामले
कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भारत में भी तेजी से बढ़ रही है। बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 417 तक पहुंच चुकी है। यह वायरस अब तक 8 लोगों की जान भी ले चुका है। यही वजह है कि भारत के 20 से ज्यादा राज्यों में 75 जिलों को लॉक डाउन कर दिया गया है।

पंजाब में लगा कर्फ्यू
कोरोना वायरस का खतरा किस कदर बढ़ गया है, इसका इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पंजाब में पहले Lock down किया गया था लेकिन लोगों द्वारा जब इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो सीएम अमरिंदर सिंह के निर्देश पर राज्य में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले
कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। अब तक वहां 89 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में इस घातक वायरस ने 3 लोगों की जान ले ली है।

Leave a reply