top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << भारत में कोरोना वायरस से 8वीं मौत, विदेशी नागरिक ने तोड़ा दम

भारत में कोरोना वायरस से 8वीं मौत, विदेशी नागरिक ने तोड़ा दम


कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन शुरू हो गया है। लोगों को घरों में रहने और सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करने को कहा गया है ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। इस बीच भारत में समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पूरे भारत में 31 मार्च तक ट्रेनें रोकी जा चुकी हैं।

देश में कोरोना वायरस से आठवीं मौत दर्ज की गई है। मुंबई में 68 साल के फिलिपिंस मूल के एक नागरिक की मौत हो गई। इस शख्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक, किडनी फेल होने और सांस की परेशानी के कारण मौत हुई है। महाराष्ट्र पर कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर देखने को मिला है। यहां अब तक 89 मरीज सामने आ चुके हैं और तीन की मौत गई है।

हरियाणा: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक
हरियाणा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से बचने के लिए सभी दल एक साथ आएंगे। आज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बैठक को लेकर कांग्रेस व इनेलो नेताओं को फोन कर सूचना दी है। शाम पांच बजे वीसी के जरिए सर्वदलीय बैठक में प्रदेश की आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला चंडीगढ़ से ही बैठक में जुड़ेंगे। नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा नई दिल्ली से वीसी में जुड़ेंगे, जबकि इनेलो नेता चौ. अभय चौटाला सिरसा से जुड़ेंगे। किस तरह से आमजन को बचाया जा सकता है। जो भी मंत्री जिस भी इलाके में है, वह अपने इलाके से ही वीसी के जरिए इस सर्वदलीय बैठक में जुड़ सकेंगे। सभी को इसके लिए निमंत्रण दे दिया गया है।

लखनऊ चौक घंटाघर पर नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एक महीने से अधिक समय से चल रहा है मुस्लिम महिलाओं का विरोध प्रदर्शन सोमवार सुबह खत्म हो गया प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखा है कोरोना वायरस को लेकर सरकारी आदेश के कारण वह अपना प्रदर्शन स्थगित कर रही हैं अपना दुपट्टा और समान घंटा घर पर ही रख कर जा रही हैं हालात सामान्य होने पर प्रदर्शन फिर शुरू करेंगी

हर राज्य में बनेंगे "कोविड-19" के लिए डेडिकेटेड अस्पताल
कोरोना का संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारता जा रहा है। ऐसे में केंद्र ने जहां सभी अस्पतालों को हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है। वहीं हर राज्य में कोरोना के लिए खास तौर पर तैयार अस्पताल को भी हरी झंडी दे दी है। इसके लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र से पैसा दिया जाएगा। निर्देश है कि जल्द से जल्द इसे तैयार किया जाए। राज्यों को गरीबों का खास ख्याल रखने को कहा गया है।

 चीन ने कोरोना वायरस के टीके का क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया
चीन से शुरू हुए खतरनाक कोरोना वायरस से बचाव के लिए दुनियाभर में दवा तैयार करने की कोशिशें चल रही हैं। चीन में भी इसके टीके के क्लीनिकल परीक्षण का पहला चरण शुरू हो गया है। अमेरिका ने भी पिछले हफ्ते कोरोना के टीके का क्लीनिकल परीक्षण शुरू करने की बात कही थी। अमेरिका ने जिस दिन क्लीनिकल परीक्षण करने की घोषणा की थी, चीन में भी टीके के परीक्षण का काम उसी दिन यानी 16 मार्च से शुरू हो गया था। चीन के क्लीनिकल ट्रायल रजिस्ट्री में 17 मार्च को दर्ज जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस के टीके के क्लीनिकल परीक्षण का काम इस साल के आखिर तक जारी रह सकता है।

कई राज्यों में पूर्ण लॉकडाउन
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कई राज्यों ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन का एलान कर दिया है। इनमें बंगाल, बिहार, उत्तराखंड, पंजाब, ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख शामिल हैं। दिल्ली के सातों जिले उन 75 जिलों में शामिल हैं, जहां केंद्र ने लॉकडाउन किया है। नगालैंड ने अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन का एलान किया है। छत्तीसगढ़ ने नगरीय क्षेत्रों में 31 मार्च तक लॉकडाउन किया है। गोवा ने जनता कर्फ्यू को 25 मार्च तक बढ़ाने का फैसला किया है।

कोरोना वायरस संक्रमित जिलों में लॉकडाउन
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने सख्त एहतियाती कदम उठाए हैं। रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में इस संदर्भ में कुछ अहम फैसले लिए गए। इसके तहत केंद्र सरकार ने ऐसे 75 जिलों में लॉकडाउन का एलान किया जहां कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इन जिलों में सिर्फ आवश्यक सेवाएं ही जारी रखने की अनुमति दी गई है। यह देश के इतिहास में संभवतः पहला मौका है जब देश के एक बड़े हिस्से को आपातकालीन परिस्थितियों में लॉकडाउन किया गया।

Leave a reply