Fights against Corona : रंग लाई पीएम मोदी की अपील, घर में रहकर बजाई तालियां-थालियां और शंख
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ जनता कर्फ्यू के समर्थन में पूरा देश उतर आया है. सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पीएम की घरों में रहने की अपील का असर पूरे देश पर पड़ा है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है और दुकानें बंद हैं.
- CoronaFighters को पूरे देश ने किया सैल्यूट, हर जगह ताली-थाली और शंखनाद
- पूरे देश में लोग अपनी छतों और बालकनियों में निकले. ताली-थाली और शंख बजाकर किया कोरोना के खिलाफ जंग का ऐलान