top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << ट्रेन में शख्‍स को आई खांसी तो सहम गए अन्‍य यात्री

ट्रेन में शख्‍स को आई खांसी तो सहम गए अन्‍य यात्री



संभल: कोरोना वायरस की दशहत लोगों के दिलों में इस कदर घर कर गया है कि आस-पास किसी को सर्दी-जुकाम या खांसी आ जाने पर उसे संदेह की नजर से देखा जाने लगा है. ऐसा ही कुछ दिल्ली से बरेली जा रही सद्धभावना एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ हुआ. इस शख्स को खांसी आई तो कोच में बैठे अन्य यात्रियों के बीच डर का माहौल छा गया. उनमें से ही किसी एक यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर उस शख्स को कोरोना वायरस का संदिग्ध बता दिया.

ट्रेन में कोरोना पीड़ित पैसेंजर होने की सूचना पर संभल जिले के चंदौसी रेलवे स्टेशन पर डाक्टरों की टीम पहुंची. स्टेशन पर डॉक्टरों को देखकर वहां मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन जब चंदौसी रेलवे स्टेशन पहुंची तो संदिग्ध शख्स को उतारा गया और डॉक्टरों ने उसकी जांच की. इस दौरान ट्रेन करीब 45 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि, कोरोना संदिग्ध शख्स की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

ट्रेन को रवाना करने के बाद देर रात तक चंदौसी रेलवे स्टेशन को सेनेटाइज किया गया. इस बीच रेलवे हेल्प लाइन के जरिए कोरोना संदिग्ध की सूचना देने वाले के बारे में रेलवे अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की. लेकिन वह मौके से फरार हो गया. रेलवे अधिकारियों ने लोगों से कहा कि कोरोना वायरस से जुड़ी किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की बजाए वे सरकार और प्रशासन की ओर से सुझाए गए उपायों पर अमल करें. डॉक्टरों की टीम ने भी यात्रियों से अफवाहों पर ध्यान देने की बजाए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, अपने हाथ साबुन से दिन में कई बार धोने और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी.

Leave a reply