top header advertisement
Home - राष्ट्रीय << कोरोना की दहशत : घरों में राशन इकट्ठा कर रहे लोग

कोरोना की दहशत : घरों में राशन इकट्ठा कर रहे लोग



नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण (Corona Virus Cases) को लेकर लोगों के मन में घबराहट भी कम नहीं है. हालात ये हैँ कि महानगरों में लोग एडवांस में खरीदारी कर रहे हैं और महीने-दो महीने का राशन जमा करने में लगे हुए हैं. ऑनलाइन ग्रॉसरी खरीदने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. जिससे ग्रॉसरी शॉप्स और ऑनलाइन स्टोर्स की बिक्री 20 से 30 फीसदी तक बढ़ गई है.

कोरोना वायरस के संक्रमण से मचे कोहराम से महानगरों में लोग काफी डरे हुए हैं. डर का आलम ये है कि एहतियात के तौर पर लोगों ने अपने घरों के लिए खाने-पानी का सामान जमा करना शुरू कर दिया है, जिसकी वजह से किराने की दुकानों और डिपार्टमेंटल स्टोर्स की बिक्री बढ़ गई है. दिल्ली में बहुत से लोग दो-दो महीने का सामान एक साथ तक खरीद रहे हैं.

दिल्ली के एक दुकानदार ने बताया कि आजकल दुकान में काफी भीड़ रहती है. कोरोना के डर से लोग 2-2 महीने का राशन एक साथ खरीद कर ले जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 15 दिनों में उनके यहां बिक्री में 20 से 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. राशन की बिक्री में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

वहीं, मुंबई में भी किराने की दुकानों और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है. लोग खुद को किसी भी इमरजेंसी के लिए पहले से तैयार कर रहे हैं. इसीलिए एडवांस में राशन खरीद रहे हैं.

मुंबई के दुकानदारों के मुताबिक रोजाना खान-पान में इस्तेमाल होने वाली चीजों की बिक्री ज्यादा हो रही है. लोगों को डर है कि कहीं अचानक दुकानें बंद न हो जाएं. 

उधर, ग्रॉसरी की ऑनलाइन खरीदारी में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना की वजह से लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है, ऐसे में लोग ऑनलाइन खरीदारी कर रहे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले कुछ दिनों में ऑनलाइन खरीदारी में 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें राशन के अलावा सबसे ज्यादा मांग सेनेटाइजर और हैंडवॉश की है. 

Leave a reply